[ad_1]
सप्ताह में चार दिन काम और तीन दिन आराम का कल्चर प्रमोट किया जा रहा है.फिलहाल दुनिया में कोर्पोरेट जॉब्स में पांच दिन काम करने का कल्चर है.भारत में सरकारी दफ्तरों में तो सप्ताह में छह दिन काम करने का कल्चर है.
नई दिल्ली. भारत में अधिकांश सरकारी दफ्तरों में सप्ताह में छह दिन काम करने का कल्चर है. प्राइवेट नौकरियों में भी कुछ-कुछ ऐसी ही स्थिति है. हालांकि कॉर्पोरेट जॉब्स में शनिवार और रविवार यानी सप्ताह में दो दिन छुट्टी दी जाती है. लोगों को बाकी पांच दिन काम करना होता है. भारत का एक मित्र देश ऐसा भी है जो सप्ताह में केवल चार दिन काम और तीन दिन अपने लोगों को दफ्तर से छुट्टी देने को प्रमोट कर रहा है. हम बात कर रहे हैं जापान की. जापान की सरकार ने सप्ताह में चार दिन काम करने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक रूप से हामी भर दी है.
जापान की सरकार के सांसदों ने पहली बार साल 2021 में सप्ताह में चार दिन काम करने के कल्चर का समर्थन किया था. इसके बाद से यह सोच धीरे-धीरे लोकप्रिय हुई. जापान सरकार के अनुसार, देश में लगभग 8% कंपनियां कर्मचारियों को प्रति सप्ताह तीन या इससे अधिक दिन की छुट्टी लेने की अनुमति देती हैं, जबकि 7% कंपनियां ऐसी भी है जो अपने कर्मचारियों को कानूनी रूप से अनिवार्य केवल एक ही दिन की छुट्टी देती हैं.
यह भी पढ़ें:- कमला हैरिस को नहीं मिला अपनों का साथ? जिसे चुना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, उसका भाई गुपचुप दे चुका ट्रंप का साथ!
वर्क कल्चर को लचीला बनाने पर जोर
जापान लंबे वक्त से अपने देश में वर्क कल्चर को सुधारने और उसे लचीला बनाने के लिए काम कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा बिजनेस को इससे आकर्षित करने के मकसद से सरकार एक वर्क कल्चर सुधार अभियान लेकर आई थी। विशेष रूप से छोटे और मध्यम बिजनेस हाउस ने ओवरटाइम सीमा और भुगतान वाली वार्षिक छुट्टी को बढ़ावा दिया.
जापान सरकार का अधिकारिक बयान
जापान सरकार की वेबसाइट में इस बारे में लिखा गया, “हम एक ऐसे समाज को साकार करना चाहते हैं, जिसमें कर्मचारी अपनी परिस्थितियों के आधार पर विभिन्न प्रकार के वर्क कल्चर चुन सकते हैं. हमारा लक्ष्य विकास और वितरण का एक अच्छा चक्र बनाना है और प्रत्येक कर्मचारी को भविष्य के लिए बेहतर दृष्टिकोण रखने में सक्षम बनाना है.”
Tags: International news, Japan News, World news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 17:27 IST
[ad_2]
Source link