[ad_1]
कानूनी मदद देने के नाम पर 8 लाख की ठगी।
कानूनी मदद देने के नाम दो लोगों ने एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ जंक्शन थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
.
मामले की जांच कर रहे एएसआई कृष्ण सिंह ने बताया कि मदन लाल पुत्र रामप्रताप सुथार, निवासी वार्ड नंबर 2 नई खुन्जा हनुमानगढ़ जंक्शन ने कोर्ट के आदेश पर जंक्शन थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि मेरे परिचित प्रवीण कुमार के खिलाफ पुलिस थाना सिरसा, हरियाणा द्वारा एफआईआर. दर्ज की गई थी। इस दौरान आरोपी इन्द्रपाल माकड़ पुत्र गोविन्द राम सुथार और गिरधारी पुत्र सोहन लाल सुथार निवासी, तहसील डबवाली, जिला सिरसा हरियाणा ने परिवादी प्रवीण से संपर्क किया। आरोपियों ने परिवादी का बताया कि वे उसके खिलाफ दर्ज मामले में अच्छे वकील को नियुक्त करा देंगे। साथ ही आपराधिक कार्रवाई में जमानत के लिए पूरी मदद करेंगे।
जांच अधिकारी ने बताया कि इस काम के लिए आरोपियों ने परिवादी से 8 लाख रुपए की मांग की। परिवादी ने विश्वास में आकर आरोपियों को पूरी रकम दे दी, लेकिन रुपए मिलने के बाद भी आरोपियों ने परिवादी की पैरवी के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया और ना ही केस के संबंध में कोई मदद की।
पीड़ित ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि जब उन्होंने आरोपी इंद्रपाल माकड़ और गिरधारी से पैसों की मांग की तो दोनों ने बताया उन्होंने पैसे बराबर बांट लिए हैं और सभी पैसे खर्च कर दिए हैं। हमने तो धोखाधड़ी करनी थी जो कर ली है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link