[ad_1]
ग्वालियर में एक पंचायत सचिव की घिनौनी करतूत सामने आई है। पंचायत सचिव ने टयूशन पढ़ने पहुंची नाबालिग छात्राओं को बरगलाकर कचहरी मैदान में अपने मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाई। डरी और सहमी छात्राओं ने घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। कलेक्टर ने इसकी जांच कराई और आरोपी पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। पुलिस ने उसे पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है।
मामला आंतरी थाना इलाके का है। यहां पड़ोस के गांव से कुछ छात्राएं ई रिक्शा से ट्यूशन पढ़ने के लिए आंतरी आती हैं। उनका ई रिक्शा कचहरी मैदान में खड़ा रहता था। इस दौरान एक आदमी उनके ई रिक्शा के आसपास रोज घूमता था। बच्चियां उसकी मंशा नहीं जानती थी। विगत दिनों जब बच्चियां ट्यूशन पढ़ने के बाद ई रिक्शा की तरफ जा रही थीं तभी कचहरी मैदान में पहले से खड़े उस आदमी ने उनसे बातचीत करके बहलाना शुरू कर दिया।
इसी बीच उसने छात्राओं को अपने मोबाइल पर गंदी फिल्म दिखाने लगा। यह देखकर छात्राएं डर गईं। उन्होंने घर पहुंचकर सारी बात बताई। परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यह घिनौना काम करने वाला व्यक्ति ग्राम पंचायत कैथी में कार्यरत पंचायत सचिव राकेश शर्मा है। परिजनों ने इसकी शिकायत सरपंच और पुलिस से की।
सरपंच ने इसकी जानकारी तत्काल सीईओ जिला पंचायत को दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक कुमार ने सचिव राकेश शर्मा को निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ पुलिस थाना आंतरी में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है। सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव राकेश शर्मा द्वारा गत 29 अगस्त को कचहरी मैदान आंतरी में छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखाने संबंधी शिकायत सामने आई थी। इसकी जांच जनपद पंचायत भितरवार के सीईओ से कराई गई।
जनपद पंचायत सीईओ से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने राकेश शर्मा को मध्य प्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 2011 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एडिशनल एसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस के साथ पॉक्सो और विभिन्न कानूनों के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link