राजेश तिवारी / अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -विश्व हिंदू परिषद के ओबरा इकाई के द्वारा विश्व हिंदू परिषद षष्ठी पूर्ति के उपलक्ष्य में 60 वां स्थापना दिवस ओबरा के राम मंदिर प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आदित्य जयसवाल ने किया। इसी क्रम में आयोजन सभा में रेणुकूट से पधारे काशी प्रांत के नवनयुक्त बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक संदीप द्वारा मार्ग दर्शन दिया गया। उन्होंने अपने वक्तब्य में कहा कि देश में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की आवश्यकता, संगठन की महत्ता को बताते हुए उसकी स्थापना से लेकर के अब तक के कालखंड में संगठन के द्वारा हिन्दू धर्म के उत्थान और प्रचार प्रसार में दिए गए योगदान की चर्चा किया। और वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष आदित्य ने अपने समापन संबोधन में कार्यक्रम में पधारे सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवकों को और अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर ग्राम/मोहल्ला स्तर पर समीति गठित कर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने, और आपस में प्रेम सौहार्द से एकजुट रहने का आग्रह किया व बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक संदीप गुप्ता ने कार्यक्रम के समापन पर सभा में उपस्थित स्वयंसेवक रजत भाटिया के हिंदुत्व के प्रति समर्पण और उनकी ऊर्जा और क्षमता को देखकर उन्हें आज से ओबरा प्रखंड के बजरंग दल के संयोजक के संभालने की घोषणा किया। जिसका सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ ॐ का उच्चारण कर अपनी सहमति दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी व मोर्चा के अध्यक्ष अरविंद सोनी महामंत्री समीर माली बीएमएस के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमान धुरंधर शर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद के भीमराय , एन पी सिंह , रामकरन , सुरेंद्र , पुरोहित श्रीमान विनीत , शिक्षक श्रीमान विनोद , प्रखण्ड सहसंयोजक नरेश चंद्र, भोला साहनी जी, आशीष सोनी इत्यादि अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे।