[ad_1]
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कोतवाली में हुए पत्थरबाजी कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की 3 दिन की डिमांड खत्म हो गई है। तीन दिनों तक चली इस रिमांड में हाजी शहजाद अली ने पुलिस के सामने कई राज खोले। इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले। शहजाद अली ने पुलिस को यह भी बताया कि थाने पर पथराव के पीछे की मंशा क्या थी।
पत्थरबाजी के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को तीन दिनों तक रिमांड में रखा गया। इस दौरान उसने पुलिस के कई सवालों के जवाब दिए तो कई सवालों से वह मुकर गया। छतरपुर पुलिस ने रिमांड के दौरान हाजी शहजाद अली से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कई राज खोले। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि हाजी शहजाद अली ने रिमांड के दौरान बताया कि कैसे कोतवाली में बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई और कैसे उसके बाद पत्थरबाजी की गई।
रिमांड के दौरान हाजी शहजाद अली ने बताया कि आवेदन देने से पहले ही यह तय था कि छतरपुर पुलिस को थाने में जाकर पुलिस को ताकत का एहसास कराना है और इसके लिए भीड़ को अक्रोशित करना था। शहजाद अली ने यह तो स्वीकारा की उसे पता था कि भीड़ थाने पर हंगामा करेगी पर भीड़ पत्थरबाजी करेगी, इस बात का उसे पता नहीं था।
रिमांड के दौरान हाजी शहजाद अली ने कई अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिसके बाद सभी के मोबाइल जब्त किए गए और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस को हाजी अली के घर एवं खानकाह से कई महत्त्वपूर्ण तस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इस घटना में हाजी शहजाद अली के तीन अन्य भाई भी मुख्य आरोपी बनाए गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
[ad_2]
Source link