[ad_1]
नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए डोडा पोस्त दो तस्करों को स्वरूपगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पिंडवाड़ा पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए डोडा पोस्त दो तस्करों को स्वरूपगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 260 किलो डोडा पोस्ट और ब्रेजा कार छोड़कर फरार हुए थे। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।
.
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 5 मई को पिंडवाड़ा पुलिस ने डोडा पोस्ट तस्करी को लेकर नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान तेज रफ्तार ब्रेजा कार को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी को पिंडवाड़ा जाने वाले रास्ते पर भाग गया। पीछा करने पर ड्राइवर वाहन को रेलवे ब्रिज की ओर भगाकर ले गया और रास्ते में कार छोड़कर झाड़ियों में भाग गया था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को ब्रेजा कार से 260 किलो डोडा पोस्त मिला था। बाद में इस मामले की जांच स्वरूपगंज थाना अधिकारी को सौंपी गई थी।
स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह ने जांच के दौरान हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस ने मामले में चेवरों की ढाणी डंडाली पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा निवासी गोवर्धन राम (22) पुत्र पूर्णिमा राम जाट और मंडवाला कड़ा सिणधरी जिला बालोतरा निवासी हीरा राम (23) पुत्र मोहनलाल जाट को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी में स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद, कॉन्स्टेबल पुखराज सिंह, दिनेश कुमार, बाबूलाल, राजेंद्र कुमार और तेजाराम मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link