[ad_1]
U.S. Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में होंगे. इन चुनावों से पहले एक इंटरव्यू में कमला हैरिस ने अपनी नीतियों को लेकर खुलकर अपनी बात कही. इस दौरान उनकी नीतियों में आए बदलाव को लेकर उन्होंने जवाब दिया.
उनके इस इंटरव्यू पर अब रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि वह अमेरिका के विरोधियों को संभाल सकती हैं.
कमला हैरिस पर साधा निशाना
कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ क्या आपने कमला हैरिस का वीडियो देखा. आप को लगता है कि वो अमेरिका के विरोधियों को संभाल सकती हैं? मुझे नहीं लगता है. क्या आप को लगता है कि रूस, चीन और नॉर्थ कोरिया के खिलाफ देश को संभाल सकती हैं? मुझे नहीं लगता है.
‘I DON’T THINK SO’: Former President Trump torched Vice President Harris following the first sit-down interview of her campaign, saying he doesn’t think she could handle America’s adversaries. pic.twitter.com/ibi9NbUVF9
— Fox News (@FoxNews) August 31, 2024
डोनाल्ड ट्रंप ने किए बड़े ऐलान
पेंसिल्वेनिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए हुए ट्रंप ने कहा, ‘अगर वो सत्ता में आते हैं तो वो महंगाई को काबू करेंगे और देश को और ज्यादा बनाएंगे. वो देश से भ्रष्टाचार को मिटाएंगे और अभिव्यक्ति की आजादी की भी रक्षा करेंगे.’
कमला हैरिस ने अपने इंटरव्यू में कही थी ये बात
इससे पहले सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कमला हैरिस ने कहा था, ‘मेरा मानना है कि मेरे नीतिगत दृष्टिकोण और निर्णयों का सबसे जरूरी पहलू यह है कि मेरे मूल्य नहीं बदले हैं.’ उन्होंने आगे कहा था, ‘मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक यह है कि हम मध्यम वर्ग को मजबूत बनाए और इसके लिए हम हर संभव कोशिश करें.’ ट्रंप की नस्लभेदी टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ‘वो वही पुराना राग अलापते रहते हैं. उनके पास कुछ कहने के लिए नहीं है.’
[ad_2]
Source link