[ad_1]
अलकेमिस्ट एविएशन के ट्रेनी विमान हादसे में मृत कैप्टन जीतशत्रु आनंद के भाई किशोर आनंद ने कंपनी के मालिक मृणाल कांति पाल पर हत्या का आरोप लगाया है। शुक्रवार को किशोर आनंद और उनके पिता रामबालक प्रसाद ने नीमडीह थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत
.
किशोर आनंद ने शिकायत में कहा- भाई (कैप्टन जीत) की ओर से बताई गई बातों व एविएशन मालिक मृणालकांति पाल की कार्यशैली से लगता है घोर लापरवाही और विभिन्न तरह के दबाव बनाकर जबरन जीतशत्रु को उड़ान पर जाने के लिए मजबूर किया गया। एक तरह से उनकी हत्या की गई है। जीत ने बताया था- कंपनी में उनके वेतन का 7-8 लाख रुपए बकाया है।
बकाया मिलते ही नौकरी छोड़ देंगे। कंपनी छोड़ने की जानकारी मृणाल को हो गई थी। इसलिए प्रलोभन देकर भाई को जमशेदपुर बुलाया था। शिकायत पत्र के साथ किशोर आनंद ने दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचारों की कतरन भी संलग्न की है।दूसरी ओर, अलकेमिस्ट एविएशन के प्रशिक्षण पर डीजीसीए द्वारा रोक लगाए जाने से 40 ट्रेनी पायलट पशोपेश में हैं। इस मुद्दे पर मृणाल कांति पाल ने कहा- अगर कोई ट्रेनी छोड़ना चाहता है तो उसका पैसा वापस कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link