[ad_1]
राजपूत समाज के सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़।
हिसार जिले के अग्रोहा में शुक्रवार को बाबो सा के नाम से पहचान रखने वाले राजस्थान के भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे। यहां वे श्री करणसिंह मेमोरियल धर्मशाला में राजपूत समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए।
.
इस दौरान राजेन्द्र राठौड़ ने स्व.करणसिंह राठौड़ की प्रतिमा पर पुष्प अपर्ण कर, उन्हें याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित राजपुताना समाज को संबोधित करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजपुताना समाज अपनी आन, बान, शान शौर्य, साहस, कुर्बानी, त्याग और बलिदान तथा वीरता के लिए सम्पूर्ण विश्व में ख्यात है। राजपूताना अपनी शानदार संस्कृति व गौरव मयी इतिहास के लिए जाना जाता है। समाज के लोगों को उनके साहस और त्याग के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा।
मातृभूमि का सम्मान करने वाला समाज
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मातृ भूमि की रक्षा एवं परम्पराओं तथा संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने में समाज के लोगों ने सदैव पहल की है। चाहे सीमा पर देश की रक्षा की बात हो, चाहे देश के आर्थिक, सामाजिक, संस्कृतिक उत्थान की बात हो हमेशा समाज अग्रपंक्ति पर खड़ा रहा।
भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ का स्वागत करते हुए राजपूत समाज के लोग।
भाजपा ने हमेशा राष्ट्र वादी समाज का किया सम्मान
वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र ने कहा कि भाजपा ने हमेशा राजपुताना समाज को सम्मान दिया है। समाज ने भी हमेशा भाजपा की नीतियों के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा रखी है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में भी हरियाणा का राजपूत समाज राष्ट्रवादी सोच रखने वाली भाजपा पार्टी को जिताने का काम करेगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान प्रमुख समाजसेवी अजीत राठौर भाजपा नेत्री सीमा गेबीपुर,समाजसेवी रतनलाल शर्मा जोगिंदर सोलंकी, तेजपाल राठौड़ अश्वनी,जय सिंह राठौड़, अजय, रोहतास फौजी, नरेंद्र राठौड़ धर्मेंद्र, साहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link