[ad_1]
नई दिल्ली. कंगना रनौत की फिल्में अक्सर रिलीज से पहले ही विवादों में आ जाती हैं. अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी विवादों में हैं. एक्ट्रेस को लीगल नोटिस भेजा गया है और फिल्म पर बैन की मांग की गई है.
कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को अभी भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणन का इंतजार है. शुक्रवार को, एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी फिल्म के लिए लड़ेंगी और उन्होंने कहा कि वह अदालत जाने के लिए भी तैयार हैं. इमरजेंसी 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है.
उम्मीद है मुझे ये सर्टिफिकेट मिलेगा
हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म सेंसर से पास हो गई होगी, जिस दिन हमें सर्टिफिकेट मिलने वाला था, बहुत सारे लोगों ने बहुत ड्रामा किया,” कंगना ने अपने दावे में कहा, ”सेंसर के साथ भी बहुत सारे मुद्दे हैं. इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह रिलीज हो जाएगी. क्योंकि अचानक मेरे साथ ऐसा हुआ जैसे की किसी ने मेरे पैरों से कालीन खींच लिया हो, मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे सर्टिफिकेट मिलेगा और मेरी फिल्म भी रिलीज होगी.
कंगना रनौत को मिला लीगल नोटिस
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रंबंधक कमेटी ने फिल्म की प्रोड्यूसर को एक लीगल नोटिस भेजा है. एसजीपीसी ने तो फिल्म इमरजेंसी के ट्रेलर को हटाने की मांग की है, जो कि 14 अगस्त को जारी किया गया था. एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने भी एक्ट्रेस की इस फिल्म पर शंका जाहिर की है. उन्होंने सूचना व प्रसारण मंत्री के साथ-साथ सेंसर बोर्ड को फिल्म को बैन करने की शिकायत की है. इतना ही नहीं कहा तो ये भी गया है कि कंगना रनौत ने इसके जरिए सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
सिख समुदाय की भावनाओं को आहत पहुंचाती है फिल्म
पिछेल सप्ताह भी सीडीपीसी और अकाल तख्त ने फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की अपील की थी. सीडीपीसी और अकाल तख्त ने ट्रेलर में सिखों को हत्यारे दिखाए जाने को गलता बताया, एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कंगना रनौत के खिलाफ एक एफआईआर करने की आवाज भी उठाई थी. कहा जा रहा है कि उनकी इस फिल्म के जरिए सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2021 में अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की घोषणा की थी. उस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी ये फिल्म पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, श्रीमति इंदिरा गांधी की बायोपिक पर तो उन्होंने कोई जिक्र ही नहीं किया था. बात अगर फिल्म की करें तो इमरजेंसी में कंगना रनौत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 18:32 IST
[ad_2]
Source link