[ad_1]
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद(NDMC) ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के लिए गुड न्यूज दी है। शुक्रवार को एनडीएमसी ने ऐलान किया कि 30 सितंबर से पहले प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एनडीएमसी ने ऐलान करते हुए बताया कि यह छूट सरकारी संपत्तियों के सेवा शुल्क पर भी दी जाएगी। एनडीएमसी के इस ऐलान के बाद प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदार इसका लाभ उठा सकते हैं।
कैसे मिलेगा लाभ
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के ऐलान के बाद प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों के लिए एक सवाल सामने आएगा कि आखिर इस छूट का लाभ कैसे लिया जाए? आइए हम आपको बताते हैं। प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों को 30 सितंबर से पहले एनडीएमसी की वेबसाइट www.ndmc.gov.in पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा और यहां वो कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं इसकी डिटेल्स मिल जाएंगी। इसके बाद 30 सितंबर से पहले प्रॉपर्टी टैक्स भरकर एनडीएमसी के बकायेदार लाभ ले सकते हैं।
[ad_2]
Source link