[ad_1]
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वे इस चुनाव में गोहाना विधानसभा सीट से लड़ना चाहते हैं। योगेश्वर दत्त सितंबर 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें मतदान 1 अक्टूबर को और परिणाम 4 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे।
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व को अपनी इच्छा जताई है कि हम गोहाना से चुनाव लड़ना चाहते हैं। मैंने पहले भी भाजपा से चुनाव लड़ा है, और इस बार मैं चाहता हूं कि मुझे गोहाना से चुनाव लड़ने का मौका मिले।”
गोहना सीट से क्यों लड़ना चाहते हैं पहलवान योगेश्वर दत्त?
योगेश्वर दत्त का गोहाना से खास लगाव है क्योंकि यह उनकी जन्मभूमि है। दत्त का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के भैंसवाल कलां गांव में हुआ था। उनका गांव गोहना विधानसभा के अंतर्गत ही आता है। इसीलिए योगेश्वर दत्त ने गोहाना सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है क्योंकि यह क्षेत्र उनकी राजनीति और व्यक्तिगत जुड़ाव का केंद्र है। गोहाना की जनता के बीच योगेश्वर दत्त की अच्छी खासी पहचान और लोकप्रियता है।
बता दें कि गोहाना विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले सोनीपत जिले का हिस्सा है। कांग्रेस यहां से लगातार पिछले चार चुनाव जीतती आ रही है। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने गोहना विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई थी। जगबीर सिंह मलिक 2009 से लगातार विधायक हैं। वहीं 2005 में भी कांग्रेस के ही धर्मपाल सिंह मलिक ने गोहना से जीत हासिल की थी।
[ad_2]
Source link