[ad_1]
झारखंड के पाकुड़ में सीबीआई टीम की रेड गुरुवार की सुबह 11 बजे से शुक्रवार की अहले सुबह 1:45 बजे करीब 15 घंटे तक चली। जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम गुरुवार को सुबह 11 बजे हाकिम मोमिन के घर पहुंची। सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम ने पहले हाकिम मोमिन के सभी कमरों में रखे अलमीरा, बक्सा सहित अन्य सामानों की छानबीन की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए।
सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान हाकिम मोमिन अपने घर पर नहीं थे। वह करीब नौ बजे रात को रांची से अपने आवास पहुंचे। जिसके बाद करीब 45 मिनट तक सीबीआई ने हाकिम से पूछताछ की। पूछताछ के बाद हाकिम को साथ लेकर सीबीआई की टीम व्यवसायी नीरज अग्रवाल के घर पहुंची। कुछ देर के लिए इलाके में जोर शोर से चर्चा शुरू हो गई कि हाकिम को सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई, परंतु हाकिम को नीरज अग्रवाल का घर दिखाने अपने साथ ले गई थी, उसके बाद हाकिम अपने घर लौटे।
टीम में शामिल सीबीआई के अधिकारियों ने रात के लगभग 10 बजे नीरज के घर में छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने नीरज के घर की तलाशी ली और उससे हाकिम और उसके बीच कारोबार, हाकिम का लेखाजोखा से संबंधित पूछताछ की और रात्रि के लगभग 1.45 बजे रेड समाप्त हुई। कुछ दस्तावेजों के साथ टीम निकली और अपनी गाड़ी में बैठकर सभी चले गए। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई के अधिकारियों ने हाकिम मोमिन व नीरज अग्रवाल के मोबाइल को भी जब्त कर अपने साथ ले गयी है।
इस दौरान सीबीआई की टीम में शामिल अधिकारियों से मीडिया कर्मियों ने छापेमारी के बारे में काफी जानने का प्रयास किया, परंतु किसी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सीबीआई के एक अधिकारी ने सिर्फ इतना बताया कि उनकी टीम अनुसंधान करने आयी है और इसका डिटेल जल्द मिल जाएगा।
नीरज के घर छापेमारी की सूचना पर मचा हड़कंप
सीबीआई की रेड से ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी इलाकों में भी हड़कंप मच गया। रात के लगभग 10 बजे सीबीआई टीम ने शहर के बीचो बीच नामू टोला स्थित नीरज अग्रवाल के आवास में छापेमारी की। नीरज अग्रवाल के घर छापेमारी की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आम लोगों और कारोबारियों में सीबीआई छापेमारी को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी।
[ad_2]
Source link