[ad_1]
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने आज (29 अगस्त) भारतीय बाजार में मिडिलवेट स्पोर्ट बाइक ट्रायम्फ डेटोना 660 को लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम बाइक बनाने वाले ब्रिटिश ब्रांड ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपए रखी है।
भारत में इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 650 (कीमत- ₹7.16 लाख) और अप्रिलिया RS 660 (कीमत- 17.74 लाख) से है। कंपनी ने बाइक को इस साल जनवरी में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।
परफॉर्मेंस : स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 660cc का इंजन
ट्रायम्फ डेटोना 660 में परफॉर्मेंस के लिए 660cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर 12 वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 11,250rpm पर 94hp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रायम्फ ने यह भी बताया कि बाइक 3,150rpm पर 80% पीक टॉर्क बनाना शुरू कर देती है।
इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। बाइक में 2 राइडिंग मोड- रेन और रोड के साथ 2-तरफा क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है।
डिजाइन : पुराने मॉडल डेटन 675 से इंस्पायर्ड डिजाइन
ट्रायम्फ ने इस बाइक को भारत में पहले डेटन 675 के नाम से पेश किया था, लेकिन सख्त एमिशन नॉर्म्स की वजह से इसे बनाना बंद कर दिया था। अब इसे डेटोना 660 के रूप में पेश किया गया है। इसका फ्रंट फेसिया डिजाइन पुराने मॉडल 675 का अपडेटेड वर्जन है।
2024 ट्रायम्फ डेटोना 660 एक प्रीमियम बेलेंस्ड स्पोर्ट बाइक है, जिसे परफॉर्मेंस और कंफर्ट दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इससे बाइक सिटी राइड और ट्रैक दोनों पर बेहतर एक्सपीरियंस देती है।
डेटोना 660 को तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें सैटिन ग्रेनाइट + सैटिन जेट ब्लैक, कार्निवाल रेड + सैफायर ब्लैक और स्नोडोनिया वाइट + सैफायर ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन शामिल है।
[ad_2]
Source link