[ad_1]
Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान में गुरुवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके भारत में भी महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के कुछ इलाकों में भूकंप ने लोगों को डरा दिया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार सुबह 11:26 बजे काबुल से 277 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 255 किलोमीटर की गहराई पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया.
पाकिस्तान में भी लगे झटके
आज सुबह अफगानिस्तान में आए भूकंप ने पाकिस्तान में भी असर दिखाया. जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी, सरगोधा, फैसलाबाद और आसपास के इलाकों में धरती हिली. पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है. पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद में दिखा असर
अफगानिस्तान में यह भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया, जिसका असर दिल्ली एनसीआर में भी देखा गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, सुबह 11:26 बजे काबुल से 277 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 255 किलोमीटर की गहराई पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. धरती हिलते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे. हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है. इसका असर दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किया गया. आज दिल्ली,नोएडा और गाजियाबाद में झटके महसूस किए गए.
EQ of M: 5.7, On: 29/08/2024 11:26:38 IST, Lat: 36.51 N, Long: 71.12 E, Depth: 255 Km, Location: Afghanistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/6PsXboMuXc
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 29, 2024
भूकंप के झटके पाकिस्तान और भारत के पड़ोसी इलाकों में भी महसूस किए गए. पाकिस्तान में इस्लामाबाद, पंजाब के कुछ हिस्सों और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में झटके महसूस किए गए. जिसको लेकर लोगों ने एक्स पर भी पोस्ट किए हैं.
A 5.4 magnitude earthquake struck Islamabad and parts of Punjab and Khyber Pakhtunkhwa provinces in Pakistan. The quake’s epicenter was located 44km southwest of Khost in Afghanistan at a depth of 50.8km .#earthquake pic.twitter.com/eNjlX9eGrh
— Kedar (@shintre_kedar) August 29, 2024
[ad_2]
Source link