[ad_1]
धार सहित ग्रामीण अंचल के मौसम में परिवर्तन हुआ हैं, पिछले 48 घंटे से शहर में बारिश नहीं हुई है। इससे गर्मी बढ़ चुकी हैं, तापमान पर भी असर देखने को मिल रहा है। अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ चुका है।
.
गुरुवार सुबह आसमान में बादल छटने के कारण सूरज की किरणें सीधी आ रही है। इससे उमस का एहसास भी बारिश के मौसम में हो रहा हैं, इस साल श्रावण माह में रिमझिम बारिश बहुत अधिक नहीं हुई है। जिसके कारण अभी तक गर्मी बनी हुई हैं, भादो की शुरुआत के साथ ही बारिश हुई थी, जो फिलहाल रुक सी गई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में अब दो दिन झमाझम बारिश नहीं होगी, किंतु गुजरात से सटे जिले धार सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज 29 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से 30 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी गुजरात पर बना हुआ है।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुक्षी व धरमपुरी क्षेत्र को छोड़कर कही पर भी बारिश नहीं हुई हैं, जिला औसत बारिश में गत वर्ष की तुलना में आगे निकल चुका है। पिछले साल अभी तक 468 मिमी यानी 19 इंच बारिश हुई थी, जून से लेकर 28 अगस्त सुबह तक औसत बारिश 599 मिमी यानी 24 इंच बारिश हो चुकी है।
धार शहर में 25 इंच, तिरला में 16 इंच, पीथमपुर में 27 इंच, नालछा में 26 इंच, बदनावर में 20 इंच, सरदारपुर में 24 इंच, कुक्षी में 23 इंच, बाग में 29 इंच, निसरपुर में 23 इंच, डही में 15 इंच, मनावर में 24 इंच, उमरबन में 24 इंच, गंधवानी में 26 इंच, धरमपुरी में साढे 26 इंच बारिश हो चुकी है।
[ad_2]
Source link