[ad_1]
Kanpur News: मंडलायुक्त को स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान टेस्ट मैच की अधूरी तैयारियां दिखीं। उन्होंने काम जल्द पूरा करने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि लगातार घट रही दर्शक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दें।
निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए एक माह से भी कम समय बचा है। बावजूद इसके अभी तक स्टेडियम में कई काम अधूरे पड़े हैं। बुधवार को ग्रीनपार्क का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त को फटे सोफे, खिड़कियों के शीशे टूटे व छत से टपकता पानी दिखा। इनको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और खामियों को जल्द दूर करने के आदेश दिए। इसके अलावा ग्रीनपार्क की लगातार घट रही दर्शक क्षमता को लेकर भी उन्होंने संबंधित विभागों से जानकारी जुटाकर इसे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर देने को कहा है।
मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बुधवार दोपहर ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मैदान की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद न्यू प्लेयर पवेलियन और फिर दर्शकों की बैठने की जगह का निरीक्षण किया। जहां फटे सोफे और खिड़कियों के टूटे शीशे देख कर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो-जो कमियां हैं उसकी सूची तैयार करें और जो काम जिस विभाग को कराने हैं वे पूरी जिम्मेदारी के साथ जल्द पूरा कराए। खेल विभाग और यूपीसीए अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले काम जल्द पूरे करें। यदि कोई काम पीडब्लूडी के स्तर से होना है, तो उसे भी बताएं ताकि समय रहते अधिकारियों को लगाकर काम पूरा करा दिया जाए।
[ad_2]
Source link