[ad_1]
श्रीगंगानगर में बरसात के दौरान गुजरते वाहन।
शहर में बुधवार दोपहर करीब दस मिनट तक चली बरसात के उमस बढ़ गई। हालांकि इस दौरान बादल छाए हुए हैं। ऐसे में अभी और बरसात की संभावना है। श्रीगंगानगर शहर में मंगलवार रात भी तेज बरसात हुई थी। ऐसे में मौसम रात से ही सुहाना था। शहर के कई कई इलाकों से अभी रात
.
श्रीगंगानगर के आसमान में छाए बादल।
बरसात के कारण शहर के सुखाड़िया नगर, सुखाड़िया सर्किल, गौशाला रोड, ब्लॉक एरिया, जवाहर नगर सहित बड़े इलाके में कीचड़ के हालात हो गए। जिन इलाकों में सीवरेज कंपनी ने पाइप लाइन डाली है, वहां तो और भी ज्यादा खराब हालात रहे। यहां सड़कें टूटी-फूटी होने से बरसात का पानी जमा होने के बाद वाहन चलाना मुश्किल हो गया।
श्रीगंगानगर के तिलक नगर इलाके में बरसात से भीगी सड़कें और गुजरते वाहन।
शहर के सुखाड़िया सर्किल, मेन बाजार और सैक्टर 17 इलाके में अस्थाई दुकानें लगाने वालों को बरसात से परेशानी हुई। इन लोगों ने अपने बिक्री के लिए लाए सामान को प्लास्टिक सीट से ढककर बरसात से बचाया।
श्रीगंगानगर के हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर बुधवार को बरसात के बाद गुजरते वाहन।
मौसम एक्सपर्ट मानते हैं कि अगले चौबीस घंटे में भी जिले में हलकी बूंदाबांदी हाे सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे।
[ad_2]
Source link