[ad_1]
मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोतवाली थाने पर पत्थरबाजी के मुख्य आरोपी शहजाद अली को गिरफ्तार किया जा चुका है। बुधवार को शहजाद अली को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से तीन दिन की रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस शहजाद से पूछताछ में जुटी है। छतरपुर पुलिस पत्थरबाजी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना अचानक हुई या फिर इसके पीछे कोई साजिश थी। पुलिस शहजाद से जिन सवालों के जवाब चाहती है उनमें से कुछ उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर भी है। यह जानने का प्रयास भी किया जा रहा है कि शहजाद अली के नाम और तस्वीर के साथ एक्स पर वायरल हो रहे पोस्ट उसने किए हैं या फिर उसके नाम पर किसी और की यह करतूत है।
गिरफ्तारी के बाद भी पोस्ट
शहजाद अली नाम के एक एक्स हैंडल से लगातार भड़काऊ पोस्ट किए जा रहे हैं। शुरुआत में लोगों ने इसे छतरपुर कांड के मुख्य आरोपी का हैंडल ही माना। लेकिन शहजाद की गिरफ्तारी के बाद भी इस अकाउंट से लगातार पोस्ट किए जाने पर इसके फर्जी होने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इस अकाउंट से शहजाद का कोई लिंक है या फिर उसके नाम पर कोई और ऐसा कर रहा है।
बायो में ही भड़काऊ बात
सवालों के घेरे में आए ट्विटर अकाउंट के बायो में ही भड़काऊ बात लिखी गई है। इसमें हिन्दुस्तान में धर्म के नाम पर भेदभाव का आरोप लगाया गया है। इसमें लिखा गया है, ‘मैं उस हिन्दुस्तान का मुसलमान हूं जहां मुसलमान नाम देख कर मासूमों पर भी बुलडोजर कार्यवाही होती है..!’
‘उफ तक ना होगा’
हाजी शहजाद अली की हवेली तोड़े जाने के बाद इस एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया गया जो काफी वायरल है। इसमें तेवर दिखाते हुए कहा गया कि रसूल के लिए मकान क्या जान भी चली जाए तो उफ ना होगा। करीब 3500 फॉलोअर्स वाले अकाउंट के इस ट्वीट को लाखों लोगों ने देखा। बुलडोजर ऐक्शन के वीडियो के साथ लिखा गया, ‘सात साल तक घर बनता रहा। घर बन कर तैयार हो गया कोई नोटिस नहीं। जैसे ही गुस्ताखे रसूल के खिलाफ ज्ञापन देने कोतवाली पंहुचा उसके दूसरे दिन घर बुलडोज कर दिया गया। शासन प्रशासन से बस इतना ही कहना चाहूंगा आशिके रसूल हैं हम, घर क्या जान भी चली जाए उफ तक ना होगा।’
पुलिस कर रही जांच
मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि X पर बना यह अकाउंट किसका है और कौन चला रहा है इसकी जांच की जा रही है। हाजी शहजाद अली अभी रिमांड पर है उससे अकाउंट के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट- जय प्रकाश
[ad_2]
Source link