राजेश तिवारी (संवाददाता)
कोन/ सोनभद्र – नवसृजित ब्लॉक कोन के ग्राम पंचायत रानीडीह में बीते दिन पंचायत भवन के सभागार कक्ष में पर्यटन विभाग और आपदा विभाग के द्वारा ग्रामीणो को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पर्यटन प्रबंधक आलोक सिंह और अभिषेक पाल के द्वारा आजीविका और स्वरोजगार उत्पन्न करने के बारे में विस्तार से बताया गया और दस लोगों का चयन कर लखनऊ प्रशिक्षण हेतु भेज जाने की बातें कही गयी। इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग के आपदा मित्र अनुज कुमार एवं सिकंदर प्रसाद के द्वारा आपदा से संबंधित जानकारी साझा किया गया जिसमें सर्पदंस,बाढ़ भूकंप आंधी तूफान और मुख्य रूप से नाव दुर्घटना के बारे में बताया गया लाइफ जैकेट पहनकर लोगों को बताया गया कि यह पानी में उतरने से पहले सावधानी पूर्वक इसको पहन लेना चाहिए यदि लाइफ जैकेट उपलब्ध ना होने की स्थिति में ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि राफट कैसे बनाया जाता है ।प्रशिक्षण के दौरान आपदा मित्र ने बताया कि बोतल से ट्यूब से सुखा लकड़ी से बास से केला के तना इत्यादि के सहारे भी राफट बना कर पानी में डूबने से बचा जा सकता है इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।