[ad_1]
नर्मदापुरम के बाजार में इन दिनों प्याज की कीमतें आसमान छू रही है। बढ़ते प्याज के दाम के कारण रसोई से प्याज गायब हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में प्याज के कीमत में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है। सब्जी बाजार में थोक में 40- 45रुपए किलो और फुटकर में 50-60 रुपए
.
प्याज के भाव बढ़ने की वजह गर्मी की प्याज का सीजन अंतिम है। जिस कारण नासिक, खंडवा से प्याज की गाड़ियों की कम आ रही है। नर्मदापुरम निवासी गृहणी अर्चना तिवारी ने बताया प्याज अधिकांश सब्जी में प्याज का तड़का लगता है। लेकिन बढ़े हुए भाव ने उनका जायका बिगाड़कर रख दिया।
10-12 गाड़ियां की बजाय 1-2गाड़ियां ही आ रही
थोक व्यापारी आमीन राइन ने बताया नासिक और खंडवा प्याज की बड़ी मंडिया है। जहां से जिले में प्याज की आवक होती है। रोजाना 10, 12गाड़ियां प्याज की बिकने आती है। लेकिन अभी प्याज का सीजन अंतिम चरण में है। इसलिए 1,2 गाड़ियां ही आ रही। जिस वजह से भाव बढ़ रहे है। हालांकि बारिश में प्याज की मांग कम हो जाती है। इसलिए ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा। करीब एक महीने तक इसी तरह भाव रहेंगे। नई फसल आने पर भाव में कमी आएगी।
[ad_2]
Source link