[ad_1]
इस तरह जागरूकता रैली निकाली गई।
नेत्रदान पखवाड़े के तहत बुधवार सुबह अलवर जिला अस्पताल परिसर से कंपनी बाग तक जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में नर्सिंकर्मियों ने भाग लिया। जिसमें पीएमओ डॉ सुनील चौहान ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। एक व्यक्ति की आंखों से 6 जनों को रोशनी
.
पीएमओ डॉ चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल में नेत्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कोई भी करा सकता है। व्यक्ति की मौत के बाद उसकी आंखें 6 जनों के जीवन में रोशनी दे सकती है। जब किसी को रोशनी मिलती है तो उससे बड़ा पुण्य कोई नहीं हो सकता है। नेत्रदान का यह पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को सामान्य चिकित्सालय से रवाना किया। रैली शहर के सामान्य चिकित्सालय से शहर कंपनी बाग और नगली सर्किल होती हुई वापस अस्पताल पहुंची। इस दौरान नर्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सियाराम और पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल यादव सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link