[ad_1]
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने तीन नई आवासीय योजना को धरातल पर लाने के बाद अब नरेला को आधुनिक शहरी केंद्र के रूप में तैयार करने की रूपरेखा बनाई है। इसके तहत यहां एजुकेशन हब के साथ ही अगले तीन वर्षों में 20 हजार लोगों को डीडीए बसाएगा।
डीडीए ने इसके लिए सस्ता घर आवास योजना और मध्यम वर्गीय आवास योजना के अनुरूप लगभग 40 हजार फ्लैट विभिन्न श्रेणियों में निकाले हैं। इसमें किफायती दरों में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट लोगों को मिलेंगे। साथ ही एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों को भी खरीदने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त नरेला और इसके आसपास के क्षेत्र में कई ऑफिस कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण होगा। इसके लिए डीडीए ने विस्तृत कार्य योजना बनाई है।
लोन कैंप के जरिये नोडल अधिकारी देंगे सूचना अधिकारियों ने बताया कि डीडीए आवासीय योजना के अंतर्गत सभी साइटों पर लोन कैंप लगाएगा। इसमें डीडीए के नोडल अधिकारी फ्लैटों से जुड़ी सूचना देने के साथ लोन की सुविधा के बारे में भी चर्चा करेंगे। साथ ही डीडीए आवास मेले का भी आयोजन करेगा।
लोगों को बसाने के लिए कई इंफ्रा प्रोजेक्ट लाएंगे
अधिकारियों ने कहा कि अगले तीन वर्षों में 20 हजार लोगों को नरेला में बसाने के लिए कई इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लाए जाएंगे। इसके लिए नरेला को व्यावसायिक तौर पर विकसित करेंगे। नरेला में ऑफिस कॉम्प्लेक्स, कॉरपोरेट पार्कों और शॉपिंग मॉल का भी निर्माण होगा। साथ ही क्लब, खेल परिसर, औद्योगिक क्षेत्र भी बनेगा।
सड़क निर्माण और परिवहन सेवा का विस्तार होगा
अधिकारियों ने बताया कि नरेला और इसके आसपास के क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण कार्य के लिए योजना बनाई गई है। इसके अनुरूप शहरी विस्तार सड़कों (यूईआर-1 और यूईआर-2) के तैयार होने से नरेला और दिल्ली के अन्य हिस्सों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी। यहां से 20 से अधिक बसें छह माह में चलाई जाएंगी।
मेट्रो कॉरिडोर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी
नरेला में मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने नरेला में नई मेट्रो लाइन की स्वीकृति दी है। इससे नरेला और इसके आसपास के क्षेत्र में परिवहन की कनेक्टिविटी और भी बढ़ जाएगी।
शिक्षण संस्थानों के साथ कर रहे हैं बैठकें
शिक्षण हब के रूप में नरेला जाना जाएगा। इसके लिए इन शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। अगले तीन वर्षों में आईपी विश्वविद्यालय के साथ ही अन्य के कैंपस तैयार हो जाएंगे।
[ad_2]
Source link