[ad_1]
.
शहर की सड़कों पर हादसे में गोवंश की जान जाने व घायल होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात को रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी गेट के सामने गाय के बछड़े को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी गर्दन की हड्डियां टूटने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं गोहाना रोड बाइपास से पिंडारा की ओर करीब 500 मीटर दूर सड़क पर बैठी गाय पर गाड़ी चढ़ने से उसकी राइट साइड की दोनों टांगे टूटने से घायल हो गई।
हादसे के बाद दुकानदारों ने गोसेवकों को बुलाया। जिसके बाद रोहतक रोड स्थिति नई अनाज मंडी गेट के सामने से गंभीर रूप से घायल बछड़े, गोहाना रोड बाइपास से पिंडारा की ओर करीब 500 मीटर दूर सड़क पर घायल पड़ी गाय को एंबुलेंस से गोरक्षा दल पदाधिकारी आनंद समेत गोसेवकों ने गोशाला में भिजवाया। दुकानदार प्रवीन, संजय, मनजीत, दिनेश, पवन, संदीप ने प्रशासन से जल्द से जल्द बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में छुड़वाने की गुहार लगाई। जिससे कि सड़क हादसे में बेसहारा गोवंश को जान न गंवानी पड़े।
स्वामी राघवानंद महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण भगवान को गाय से इतना प्रेम था कि उनके पास एक लाख गाय थी लेकिन लोग श्रीकृष्ण भगवान को तो पूजते हैं पर जिस गाय में 36 करोड़ देवी देवता विराजमान माने जाते हैं। वो गाय आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। वे नंदीशाला में हजारों गोवंश की सेवा के िलए प्रयासरत हैं।
[ad_2]
Source link