[ad_1]
Russia Ukraine War: रूस -यूक्रेन युद्ध अपने चरम पर है. दोनों ओर से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. एक तरफ रूस यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है. वहीं दूसरी ओर यूक्रेन इन हमलों का करारा जवाब दे रहा है. हालांकि इस बीच दोनों क्षेत्र में शांति की बात की गई लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. अब पुतिन ने शर्दी वाला प्लान बना लिया है. रूस यूक्रेनियों को ठंड में तड़पा कर मारना चाहते हैं. आइए इस खबर में जानते हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सर्दी वाले प्लान के बारे में.
कल यानी मंगलवार को कीव ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर लगभग 200 मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और देश भर में बिजली सुविधाओं पर हमला हुआ, जबकि पड़ोसी नाटो सदस्य पोलैंड ने बताया कि ड्रोन संभवतः उसके हवाई क्षेत्र में घुस आया था.
पढ़ें- जेलेंस्की से मुलाकात, बाइडन से बात और फिर पुतिन को कॉल, क्या दिल्ली में ही होगा सीजफायर?
अधिकारियों ने कहा कि कीव के कुछ हिस्सों सहित कई क्षेत्रों में बिजली कटौती और पानी की आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिली है, क्योंकि यह हमला – रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के ढाई साल बाद – कम से कम 10 क्षेत्रों में बिजली या अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किया गया.
यूक्रेन में कंपाने वाली होती है ठंड
बता दें कि यूक्रेन में सर्दी बर्फीली और ठंडी होती है, जिसमें तापमान शून्य से काफी नीचे चला जाता है. दिसंबर से मार्च तक चलने वाले सर्दियों के महीनों के दौरान, देश का औसत तापमान 23 डिग्री फ़ारेनहाइट (-4.8 C) और 36 डिग्री फ़ारेनहाइट (2 C) के बीच रहता है. कुछ क्षेत्रों में जहां अंतर्राष्ट्रीय बचाव समिति (IRC) काम करता है, तापमान नियमित रूप से -5 डिग्री फ़ारेनहाइट (-21.6 C) तक गिर जाता है.
पुतनि का ठंड वाला प्लान
जाहिर है जब यूक्रेन में इतनी कड़ाके की ठंड होती है तो लोगों को गर्म रहने के लिए बिजली की आवश्यकता होगी. ऐसे में रूस द्वारा बिजली घरों को निशाना बनाने का मतलब है ठंड में लोगों को परेशान करना. अगर ज्यादा दिनों तक लगातार ऐसे हमले होते रहे तो लोगों की कंपाने वाली ठंड में जान भी जा सकती है. हो यह भी सकता है कि रूस द्वारा इस तरह के हमले करना उनके प्लान में भी शामिल हो.
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin, World news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 05:56 IST
[ad_2]
Source link