[ad_1]
नई दिल्ली: बांग्लादेश में बाढ़ से हाहाकार है. भारी बारिश से बांग्लादेश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. इसकी वजह से बांग्लादेश में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है और 40 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. बांग्लादेश में आई बाढ़ के पीछे भारत को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं कि भारत ने फरक्का बैराज को खोल दिया है, जिसकी वजह से बांग्लादेश में बाढ़ से हाहाकार मच गया है. मगर इन दावों की हकीकत अब सामने आ गई है. भारत सरकार ने इन खबरों अथवा दावों को खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल में फरक्का बैराज के खुलने से बांग्लादेश के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी है.
बांग्लादेश बाढ़ पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने भ्रम पैदा करने के लिए फर्जी वीडियो, अफवाहें और भय फैलाने वाली बातों पर गौर किया है. इसका तथ्यों के साथ मजबूती से मुकाबला किया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में संबंधित संयुक्त नदी आयोग के अधिकारियों के साथ संबंधित जानकारी नियमित व सही समय पर साझा की जाती है और इस बार भी ऐसा किया गया.
जायसवाल ने कहा, ‘हमने फरक्का बैराज के गेट खोलने के संबंध में मीडिया में आई खबरें देखी हैं, जिससे नदी के नीचे की ओर 11 लाख क्यूसेक से अधिक पानी अपने प्राकृतिक मार्ग से गंगा/पद्मा नदी में प्रवाहित हो सकेगा.’ उन्होंने कहा, ‘यह एक सामान्य मौसमी घटनाक्रम है, जो गंगा नदी बेसिन के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा से बढ़े हुए जलप्रवाह के कारण होता है.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस मामले पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘यह समझना होगा कि फरक्का केवल एक बैराज है, बांध नहीं. जब भी जल स्तर तालाब के स्तर तक पहुंच जाता है, तो जो भी प्रवाह आता है, वह निकल जाता है.’
बता दें कि बांग्लादेश लगातार मुसीबतों से घिर रहा है. एक ओर देश में सियासी उथल-पुथल और दूसरी ओर बाढ़ से हाहाकार. यह राजनीतिक परिवर्तन के बाद नवगठित अंतरिम सरकार के लिए एक बड़ी प्रशासनिक चुनौती बन गई है. बांग्लादेश की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. खासकर पूर्वोत्तर, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में. इस कारण कई शहरों और कस्बों के अलावा सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. इससे बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है और संचार लाइन बाधित हो गई हैं. बांग्लादेश में 200 से ज़्यादा नदियां बहती हैं, जिनमें से 54 नदियां भारत से होकर गुज़रती हैं, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बाढ़ की मौजूदा स्थिति बनी है.
Tags: Bangladesh news, Flood alert, World news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 09:22 IST
[ad_2]
Source link