[ad_1]
टाटानगर से बिहार पटना और ओडिशा के बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शेड्यूल तैयार है। चक्रधरपुर मंडल को वंदे भारत ट्रेन चलाने के आदेश का इंतजार है। इधर, वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर टाटानगर स्टेशन के वॉशिंग लाइन नंबर एक को अपग्रेड करने के साथ ट्रैक्सन सुविधा शुरू कर दी गई।
कोचिंग डिपो के कर्मचारियों और तकनीशियन ने हटिया स्टेशन के वाशिंग लाइन में वंदे भारत मेंटेनेंस का ट्रेनिंग भी लिया। वहीं, टाटानगर रेलवे के छह सीनियर लोको पायलट को वंदे भारत पटना ट्रेन के लिए मुरी, गोमो, गया व जहानाबाद और बरहमपुर रूट में चाईबासा, डांगुवापोसी होकर ट्रेनिंग दी गई। चक्रधरपुर मंडल में वॉशिंग लाइन नंबर एक को 10 अगस्त तक अपग्रेड करने के रेलवे जोन की आदेश से 25 अगस्त तक दोनों मार्गों पर वंदे भारत ट्रेन चलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन वंदे भारत ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला है। इससे लोग स्टेशन के पूछताछ केंद्र में फोन कर वंदे भारत ट्रेन शुरू होन का समय पूछते हैं।
मालूम हो कि अभी टाटानगर होकर रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चल रही है, लेकिन बिहार के निवासियों को पटना वंदे भारत ट्रेन का इंतजार है। क्योंकि दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का फेरा आरा और टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस का फेरा बक्सर तक बढ़ने से पटना के यात्रियों को सीट मिलने में दिक्कत हो रही है। वंदे भारत ट्रेन चलने से लोग आठ घंटे में टाटानगर और पटना के बीच आवागमन कर सकते हैं जबकि साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में 11 घंटे तक लगता है।
ये है समय सारिणी
● टाटा से सुबह 5 बजे खुलकर ट्रेन दोपहर में 12.35 बजे पहुंचेगी पटना
● पटना से दोपहर 1.30 बजे खुलकर रात में 9.25 बजे टाटानगर आएगी
● बरहमपुर के लिए सुबह 5.20 बजे खुली ट्रेन रात 11.55 बजे लौटेगी टाटा
[ad_2]
Source link