[ad_1]
नई दिल्ली: इजरायल के खिलाफ करीब 300 रॉकेट-मिसाइल से हमला करने वाले हिजबुल्लाह की पोल खुल गई है. हिजबुल्लाह स्कूल-मस्जिदों को अपनी ढाल बना रहा है और छिप आम नागरिकों के बीच छिप कर वार कर रहा है. इजरायल पर हिजबुल्लाह ने जितने भी अटैक किए, वे सभी रॉकेट-मिसाइल स्कूल-मस्जिद और रिहायशी इलाकों से दागे गए थे. इजरायल ने यह दावा किया है. इजरायली सेना यानी आईडीएफ की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इजरायल पर हिजबुल्लाह की ओर से दागे गए 90 फीसदी राकेट-मिसाइल और ड्रोन लेबनान के रिहायशी इलाकों से दागे गए थे.
आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्लाह ने कुल 230 रॉकेट-मिसाइल और 20 ड्रोन नॉर्दर्न और सेंट्रल इजरायल पर दागे थे. इनमें से अधिकतर हमले रिहायशी इलाकों जैसे कि मस्जिद, स्कूल यूएन साइट और अन्य साइट से दागे गए थे. इजरायल का दावा है कि रविवार की सुबह हिजबुल्लाह का इजरायल पर मिसाइलें और रॉकेट दागने की तैयारी का पता चलने के बाद इजरायली सेना ने तत्काल खतरा पैदा करने वाले हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया.
इजरायल ने खोल दी पोल
दरअसल, इजरायल शुरू से आरोप लगाता रहा है कि हिजबुल्लाह लेबनानी नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है. वह आबादी के बीच अपनी आतंकवादी ठिकाने रखता है. उसने जो रॉकेट दागे थे, उनमें से 90% रॉकेट रिहायशी इलाकों से दागे गए थे. ये इलाके मस्जिदों, स्कूलों, संयुक्त राष्ट्र के ठिकानों जैसे नागरिक सुविधाओं के पास थे. इजरायल ने इसके एविडेंस में कुछ मैप भी जारी किए हैं. बता दें कि इजरायल समेत पश्चिम के कई देश हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन मानते हैं. हिजबुल्लाह को ईरान का फुल सपोर्ट मिलता है. या यूं कहें कि हिजबुल्लाह का आका ईरान ही है, जो उसे दाना-पानी देता है.
हिजबुल्लाह ने 300 रॉकेट-मिसाइल दागे थे
गौरतलब है कि रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट-मिसाइल की बरसात कर दी थी. करीब 300 से अधिक रॉकेट-मिसाइल से हमला किया था. हालांकि, इजरायल के आयरन डोम ने हिजबुल्लाह के रॉकेट-मिसाइलों को हवा में ही फोड़ दिया था. हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है.
हिजबुल्लाह को ईरान का साथ
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर ऐसे वक्त में हमला किया है, जब ईरान से भी इजरायल की तकरार जारी है. माना जा रहा है कि इजरायल पर हिजबुल्लाह के हमले के पीछे ईरान का भी हाथ है. वहीं, इजरायल-हमास युद्ध के बीच हिजबुल्ला का कहना है कि गाजा में युद्ध विराम समझौता होने पर वह जंग रोक देगा. ईरान हमास और हिजबुल्ला के अलावा सीरिया, इराक और यमन में भी चरमपंथियों का समर्थन करता है, जिनके व्यापक संघर्ष में शामिल होने की आशंका है.
Tags: Israel, Israel Iran War, Israel News, World news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 10:38 IST
[ad_2]
Source link