[ad_1]
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी), मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की रैंक से ऑल इंडिया कोटा प्रथम राउंड काउंसिलिंग का फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी कर चुकी है। काउंसलिंग का दूसरा राउंड 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच शुरू होगा। काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा
.
जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगरी मे 4531, ईडब्ल्यूएस मे 6186, ओबीसी मे 5142, एससी मे 31837 एवं एसटी कैटेगरी में 60451 क्लोजिंग रैंक रही। राजस्थान का एम्स जोधपुर एम्स दिल्ली के बाद मे कैंडिडेट की अगली पसंद रहा तथा इसकी जनरल कैटेगरी मे 374, ईडब्ल्यूएस मे 805, ओबीसी मे 695, एससी मे 4912 एवं एसटी कैटेगरी में 10281 क्लोजिंग रैंक रही । राजस्थान का एक अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेज सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर भी स्टूडेंट चॉइस के रूप मे उभरा तथा इसकी तथा इसकी जनरल कैटेगरी मे 1031, ईडब्ल्यूएस मे 1637, ओबीसी मे 1520, एससी मे 14016 एवं एसटी कैटेगरी में 17958 क्लोजिंग रैंक रही । मिश्रा ने बताया कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा जोकि कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध हो गया है । इसके बाद उन्हें 29 अगस्त तक अपने कॉलेज पर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स एवं फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा।
[ad_2]
Source link