[ad_1]
बाड़मेर पीजी कॉलेज का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डंपर चोरी के मामले में पकड़ा गया। युवक गैंग बनाकर डंपर चुराता था और इसके लिए साथियों को पहले वहां नौकरी पर लगा देता था। पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपी और उसके साथ को बाड़मेर से डंपर समेत गिरफ्तार किया। जांच
.
21 अगस्त को दी थी रिपोर्ट
सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया- क्षेत्र में डंपर चोरी के मामले में बाड़मेर जालिपा निवासी जगदीश पूनिया (28) पुत्र किशनलाल जाट व भदउिया जैसलमेर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (24) पुत्र अनोपसिंह को आज गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि 21 अगस्त को हेमंत सांखला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी माइंस बालसमंद क्षेत्र में है। राखी के दिन छुट्टी के चलते उन्होंने अपना डंपर वहीं माइंस पर खड़ा कर दिया था। 19 अगस्त की रात कोई उस डंपर को कुछ युवक चोरी कर ले गए हैं। डंपर चोरी का सीसीटीवी टीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
तस्वीर जगदीश पूनिया की है, 2018 में NSUI से बाड़मेर पीजी कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष रहा।
CCTV कैमरों से हुई पहचान
पुलिस को डंपर चाेरी का पहला सुराग माइंस पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मिल गया था। इसके बाद पुलिस ने चौपड़ से बाड़मेर के बीच आने वाले बम्बोर, 38 मील, आगोलाई, सोईन्तरा, शेरगढ़, छाबा, फलसुण्ड, उण्डू, भीयाड, शिव, गुगा व चौहटन में लगे करीब 600 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
2018 में छात्रसंघ अध्यक्ष रह
सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि डंपर चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी जगदीश पूनिया 2018 में बाड़मेर पीजी कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है। पुलिस ने जितेंद्र व उसके साथी दोनों का आपराधिक रिकार्ड बाड़मेर पुलिस से मंगवाया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी और उनका गिरोह चोरी से पहले अपने एक आदमी को रेकी के लिए उस जगह पर काम करने भेज देते हैं। मौका पाकर वह आदमी वाहन चोरी कर लेता है। यह लोग ग्रामीण रास्तों से रूटमेप बनाकर वाहन को अपने ठिकाने बाड़मेर पहुंचा देते थे।
[ad_2]
Source link