[ad_1]
Fraud (Demo)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में जलेसर थाने में प्रवेश कुमार निवासी गोपालपुर ने शिवम निवासी चंद्र मार्केट रामनगर रेलवे स्टेशन, फिरोजाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि जीएस कंपनी सासनी रोड कस्बा जलेसर की दुकान से वह मोबाइल लेने गया था, वहां उसके साथ धोखा किया गया है।
शिवम ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले वह सासनी रोड नगला धनी से मोबाइल फाइनेंस पर लेने गया था। दुकान पर शिवम कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने सभी दस्तावेज जमा करा लिए। बताया कि कल आकर मोबाइल ले जाना। जब अगले दिन दुकान पर पहुंचा तो दुकान बंद थी।
लगभग ढाई माह तक दुकान बंद रही, पता चला कि शिवम कुशवाहा चंद्र मार्केट रामनगर रेलवे स्टेशन के पास फिरोजाबाद शहर का रहने वाला है। उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। जिसके चलते न तो मुझे मोबाइल मिला और न ही मेरे दस्तावेज वापस किए गए हैं। बल्कि मेरे दस्तावेज पर किसी और को फाइनेंस कर मोबाइल दे दिया गया।
इसकी वजह से कंपनी वाले किस्त जमा न करने पर केस करने की धमकी दे रहे हैं। दुकानदार शिवम का जो मोबाइल नंबर था वह भी छह माह से बंद जा रहा है। थाने में पहले भी शिकायत कर चुका हूं, मगर सुनवाई नहीं हुई थी। थाना प्रभारी सुधीर राघव ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link