रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार मौर्य मधुपुर सोनभद्र ।
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा के पम्पवा बस्ती में स्थित काली माता मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आपको बताते चलें कि विगत कई वर्षों से यहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
जनपद का यह गांव जहां के रोम रोम आस्था से जुड़ा है। इस गांव में हर तरह के मानने वाले लोग हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कई कलाकारों के द्वारा शानदार बिरहा की प्रस्तुति की गई, जिन्हें कार्यक्रम कमेटी व समाजसेवी लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में भाग लिए, पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किए। आपको बताते चलें कि कार्यक्रम कमेटी के द्वारा हर साल यहां श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाता है तथा प्रसाद की वितरण किया जाता है। यह कार्यक्रम कमेटी के राकेश बाबा, संतोष पिकअप, पंकज मौर्य, राकेश कुमार मौर्य, विश्वजीत उर्फ विस्सू, बल्ले उर्फ कैलाश सोनकर, चन्द्राइत पाल, कंसुल उर्फ चैतू, पप्पू पाल, धर्मवीर, जीवजोधन, महेन्द्र बहादुर मौर्य, संदीप भारती, रामरोरी उर्फ लोरिक, बचाऊ मौर्य, अंकित मौर्य व समस्त गांव वालों के द्वारा अथक परिश्रम व आस्था की मजबूत लगन से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज कल्याण विभाग के बड़े बाबू प्रदीप मौर्य के द्वारा बिरहा के शानदार गायक कलाकार संजय बागी व खुश्बू राव माही को माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर किया गया। इसी कड़ी में समाजसेवी मनोज पटेल, जयसिंह उर्फ पतालू व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरही कौशल कुमार मौर्य के द्वारा भी बिरहा कलाकारों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोहरा की धरती से बिरहा के शानदार गायक कलाकार संजय बागी के द्वारा शानदार बिरहा, लोकगीत, वंदना व सोहर प्रस्तुत किया गया तो वहीं सुकृत की धरती से बिरहा के तेजतर्रार युवा गायिका खुश्बू राव माही के द्वारा उदयगढ पर आधारित वीर रस बिरहा की शानदार प्रस्तुति की गई। दोनों बिरहा कलाकारों के रस में पूरे श्रद्धालु एकदम झूम उठे।
इस दौरान समाजसेवी व बसपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुशवाहा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार यादव, दिनेश मौर्य, समाजसेवी अजीत कुमार मौर्य उर्फ पिंटू, गुलाब देशमुख, सुरेश बाबू (प्रधान प्रतिनिधि लोहरा) , सहित बड़ी संख्या में गांववासी व क्षेत्रवासी श्रद्धालु उपस्थित रहे।