[ad_1]
हरियाणा में करनाल के थाना बुटाना क्षेत्र के गांव समाना बाहू में एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित अपने घर के पार्क में सैर कर रहा था। तभी कुछ लोगों ने गेट खुलवाया और तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया।
.
हमलावरों ने पीड़ित को लोरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर के पार्क में जोगिंग कर रहा था युवराज
पीड़ित युवराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कल सुबह वह अपने घर के पार्क में ही जॉगिंग कर रहा था। इसी दौरान जोगिन्दर सिंह, उनके बेटे गुरकीरत सिंह, और उनके नौकर ने मिलकर मुझे घर के गेट पर बुलाया और गंडासी और डंडों से उन पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने खुद को लोरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
करनाल बुटाना थान की प्रतीकात्मक फोटो।
युवराज ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि हमलावरों ने उनके ऊपर जान से मारने के इरादे से हमला किया और उनके पास अत्याधुनिक हथियार होने का दावा भी किया। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को की है और अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया। शिकायत में बताया गया है कि घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।
मामला दर्ज और जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही युवराज सिंह ने थाना बुटाना में शिकायत दर्ज कराई। मन ASI ने युवराज द्वारा दी गई शिकायत और MLR (मेडिको लीगल रिपोर्ट) का अध्ययन किया। डॉक्टर ने कुल 5 चोटें दर्ज की, जो सभी ब्लंट प्रकार की थीं। इसके साथ ही, युवराज ने हमले की CCTV फुटेज भी पेश की। जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों और शिकायत के आधार पर पुलिस ने जोगिन्दर सिंह, उनके बेटे गुरकीरत सिंह, और उनके नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link