[ad_1]
सप्ताह के पहले ही दिन कॉमेक्स पर सोना 14 डॉलर बढ़कर 2525 डॉलर प्रति ओंस और चांदी वायदा 33 सेंट उछल कर 30.15 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का वातावरण जारी रहा।
.
सोना केडबरी 250 रुपए उछल कर 73850 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 700 रुपए बढ़कर 87000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2525 डॉलर तक जाने के बाद 2525 डॉलर और नीचे में 2408 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 30.15 डॉलर तक जाने के बाद 30.14 डॉलर और फिर नीचे में 29.65 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखी गई।
अनाज मंडी
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छावनी अनाज मंडी में छुट्टी रही, लेकिन सीमित रूप से मंडी के बाहर प्राइवेट में कुछ जिंस के छुटपुट व्यापार हुए।
- गेहूं : इंदौर में गेहूं प्राइवेट कारोबार में गेहूं मिल क्वालिटी 2725-2750 मालवराज गेहूं 2800-2825 लोकवन 2850-3200 पूर्णा 2850-3100 चंदौसी 3800-4500 मक्का नई 2100 पुरानी 2550-2600 ज्वार 2200-4500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बोला गया।
- तुवर दाल : तुवर दाल में करीब 200 रुपए की तेजी रही।
- दालों के दाम : चना दाल 9100-9200 मीडियम 9300-9400 बेस्ट 9500-9600 मसूर दाल 7150-7200 बेस्ट 7300-7400 मूंग दाल 9600-9700 बेस्ट 9800-9900 मूंग मोगर 10300-10400 बेस्ट 10500-10600 तुवर दाल 13300-13400 मीडियम 14400-14500 बेस्ट 15100-15300 ए. बेस्ट 16100-16200 व्हाइटरोज तुवर दाल नई 16400 उड़द दाल 10800-10900 बेस्ट 11000-11100 उड़द मोगर 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
- चावल के दाम : दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4700-5100 रुपए क्विंटल के भाव बताए गए।
- सोयाबीन : सोमवार को भी सोयाबीन में करीब 75-100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
तेल तिलहन मार्केट
- लूज तेल : (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1550-1570, मुंबई मूंगफली तेल 1560 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 965, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 920-925 इंदौर पाम 1015 मुंबई सोया रिफाइंड 975, मुंबई पाम तेल 960, सोयाबीन डीगम 925 राजकोट तेलिया 2450, गुजरात लूज 1540, कपास्या तेल इंदौर 940-945 रुपए प्रति दस किलो के भाव बताए गए।
- प्लांट सोयाबीन भाव : अवी एग्रो उज्जैन 4500 बंसल मंडीदीप 4450 बैतूल ऑयल 4600 धानुका नीमच 4565 धीरेंद्र सोया 4580 दिव्य ज्योति 4475 हरिओम रिफाइनरी अमृत मंदसौर 4570 लाभांशी एग्रो टेक, देवास 4500 आइडिया लक्ष्मी देवास 4475 मित्तल सोया देवास 44100 एमएस साल्वेक्स नीमच 4575 नीमच प्रोटीन 4550 पतंजलि फूड 4550 प्रकाश पीथमपुर 4430 प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4500 रामा फास्फेट धरमपुरी 4400 सांवरिया इटारसी 4540 श्री महेश ऑयल रिफाइनरी, शिप्रा 4500 सोनिका बायो कैम, मंडीदीप 4475 सूर्या फूड, मंदसौर 4550 वर्धमान सॉल्वेंट (अंबिका) कालापीपल 4450 अंबिका जावरा 4550 विप्पी 4450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
- कपास्या खली : (60 किलो भरती) इंदौर 2350 देवास 2350 उज्जैन 2350 खंडवा 2325, बुरहानपुर 2325, अकोला 3200 रुपए।
[ad_2]
Source link