[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Kangana Ranaut On Farmers Vs Rahul Gandhi| Kolkata Doctor Case
16 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप केस की रही, आरोपी ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एक खबर मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच बनने वाले श्रीकृष्ण गमन पथ से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए थे। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- शराब नीति मामले से जुड़े CBI केस में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म होगी।
- महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। 24 अगस्त को मुंबई की 36 सीटों पर बात हुई थी
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कोलकाता रेप केस- आरोपी ने जुर्म कबूला; पॉलीग्राफ टेस्ट में कहा- घटना से पहले शराब पी, रेडलाइट एरिया गया
आरोपी संजय को 24 अगस्त को पेशी के दौरान सियालदह कोर्ट ले जाती टीम। इनसेट- संजय।
कोलकाता रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने अपना जुर्म कबूल लिया है। संजय ने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था। घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था। रास्ते में भी एक लड़की को छेड़ा और गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 अगस्त को हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में ये बातें कही हैं।
18 दिन बाद कबूलनामा: संजय का यह कबूलनामा मर्डर और रेप के 18 दिन बाद आया है। 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में लड़की की अर्धनग्न बॉडी मिली थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. जम्मू भाजपा दफ्तर में टिकट कटने वालों का हंगामा, पार्टी ने 5 घंटे में 3 लिस्ट जारी की
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कैंडिडेट्स की 3 लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 3 फेज के 44 कैंडिडेट्स के नाम थे। इसके खिलाफ जम्मू भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस लिस्ट को थोड़ी ही देर में डिलीट कर दिया गया। दो घंटे बाद दूसरी लिस्ट जारी हुई, जिसमें फर्स्ट फेज के 15 कैंडिडेट्स के नाम थे। इसके बाद तीसरी लिस्ट आई, जिसमें एक कैंडिडेट का नाम था।
BJP बोली- अभी फर्स्ट फेज पर फोकस: भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, ‘अभी फोकस 18 सितंबर को होने वाली फर्स्ट फेज की वोटिंग पर है। मैं हर कार्यकर्ता से पर्सनली बात करूंगा।’ पहली लिस्ट जारी होने के बाद डिलीट कर दी गई। दैनिक भास्कर ने इस पर जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रभारी सज्जाद से सवाल किया। उन्होंने बताया कि 44 उम्मीदवारों की सूची टाइपिंग एरर के कारण रद्द की गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. J&K में कांग्रेस और NC में सीट शेयरिंग फाइनल; 90 में से 51 NC, 32 कांग्रेस को
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गई। राज्य की 90 सीटों पर चुनाव होने हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पैंथर्स पार्टी को मिली हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 22 अगस्त को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया था।
4. BJP बोली- कंगना किसान आंदोलन पर बयान नहीं देंगी, एक्ट्रेस ने कहा था- प्रोटेस्ट के दौरान रेप-मर्डर हुए
भाजपा ने एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट के उस बयान से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर होने की बात कही थी। भाजपा ने अपने प्रेस रिलीज में लिखा- पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। उन्हें पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है। वे पार्टी की तरफ से बयान देने के लिए अधिकृत भी नहीं हैं। भाजपा ने कंगना को हिदायत दी है कि वे इस मुद्दे पर आगे कोई बयान न दें।
राहुल बोले- कंगना का बयान किसान विरोधी: राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा सांसद द्वारा किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है। अन्नदाताओं के मान-सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छिप नहीं सकता।’
कंगना ने क्या कहा था: दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, ‘पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. अरुण जेटली के बेटे रोहन बन सकते हैं BCCI सेक्रेटरी; जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर हो सकती है नियुक्ति
रोहन जेटली अभी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट हैं।
DDCA के प्रेसिडेंट रोहन जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए सेक्रेटरी बन सकते हैं। भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर रोहन ही उनकी जगह लेंगे। रोहन जेटली का नाम बोर्ड के सेक्रेटरी बनने की रेस में सबसे आगे है।
जय शाह आज नॉमिनेशन कर सकते हैं: BCCI के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चेयरमैन बनना लगभग तय है। वे 27 अगस्त की शाम तक नामांकन भर सकते हैं। ऐसे में शाह को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पोस्ट छोड़नी होगी। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. राजस्थान-एमपी में बनेगा श्रीकृष्ण गमन पथ; भरतपुर, कोटा, झालावाड़ होते हुए धार्मिक सर्किट बनेगा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान और एमपी के बीच श्रीकृष्ण गमन पथ बनाने का ऐलान किया है। यह धार्मिक सर्किट करीब 525 किलोमीटर का हो सकता है। जिसे दोनों राज्य सरकारें मिलकर बनाएंगी। भगवान कृष्ण के गमन पथ को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
कौन से इलाके पथ में आएंगे: CM भजनलाल ने कहा, ‘भगवान श्रीकृष्ण मथुरा से भरतपुर, कोटा, झालावाड़ के रास्ते छोटे-छोटे गांवों से होते हुए उज्जैन पहुंचे थे। हमने उनकी राह में पड़ने वाले स्थानों को चिह्नित कर लिया है। उन सभी धार्मिक स्थानों को एमपी और राजस्थान सरकार जोड़ेंगी।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. रूस में 38 मंजिला इमारत पर ड्रोन अटैक; पलटवार में रूस ने 100 मिसाइलें और 100 ड्रोन दागे
हमला सरातोव प्रांत के एंगेल्स शहर में हुआ। एंगेल्स में रूस का स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस है।
रूस के सारातोव में एक ड्रोन सुबह 38 मंजिला रिहायशी इमारत से टकराया। इसमें 4 लोग घायल हो गए। रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया। सरातोव यूक्रेन सीमा से 900 किमी दूर है। पलटवार में रूस ने यूक्रेनी शहरों कीव, खारकीव, ओडेसा और लीव समेत 12 शहरों पर 100 मिसाइलें और 100 ड्रोन दागे। कीव पर 11 TU-95 स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स, किंझल बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ।
सारातोव में है रूस का स्ट्रैटजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस: रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने सारातोव प्रांत के एंगेल्स में सबसे ऊंची बिल्डिंग को निशाना बनाया। एंगेल्स में रूस का स्ट्रैटजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस भी है। रूस-यूक्रेन जंग के शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन कई बार इस पर हमला कर चुका है।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनेंगे: जिलों की संख्या बढ़कर 7 होगी; पीएम मोदी बोले- अब विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा (पढ़ें पूरी खबर)
- डिप्लोमेसी: भारत में शांति सम्मेलन कराना चाहता है यूक्रेन: जेलेंस्की बोले- PM मोदी से बात की, रूस को बुलाने के लिए भी तैयार (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: मर्डर के आरोपी एक्टर दर्शन जेल में सिगरेट पीते दिखे: 7 अफसर सस्पेंड; कर्नाटक CM का दूसरी जेल में शिफ्ट करने का आदेश (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: टेलीग्राम CEO की गिरफ्तारी पर मस्क बोले: जुकरबर्ग को भी पकड़ो, इंस्टाग्राम पर बच्चों का शोषण हो रहा; रूस बोला- हमने डुरोव को चेताया था (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की बेटी को रेप की धमकी: ऐसा करने वाले को 10 करोड़ का इनाम; बंगाल बाल-अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस लिया (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: दिल्ली में BJP नेताओं से मिल सकते हैं चंपाई सोरेन: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- उनके BJP में आने से पार्टी मजबूत होगी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: बांग्लादेश में फिर हिंसा, 50 घायल: होमगार्ड अंसार ग्रुप ने सचिवालय घेरा, स्टूडेंट बचाने आए; अंसार पर हसीना के एजेंट होने का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: लादेन की तरह काम कर रहा हमास चीफ सिनवार: चिट्ठियों से भेजता है संदेश, अमेरिका और इजराइल मिलकर भी नहीं ढूंढ पा रहे (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पाकिस्तान में 3 आतंकी हमले, 39 की मौत: बलूचिस्तान में हाईवे बंद कर 23 लोगों को गोली मारी, रेलवे लाइन-पुलिस स्टेशनों पर भी अटैक (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
रेलवे ट्रैक पर छाता लगाकर सो गया शख्स
यूपी के प्रयागराज में अधेड़ उम्र का एक शख्स रेलवे ट्रैक पर सो गया। उसने बारिश से बचने के लिए छाता भी लगाया था। इस शख्स को रेलवे ट्रैक पर सोता देख ट्रेन रोकनी पड़ी। इसके बाद लोकोपायलट ने उसे जगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- जन्माष्टमी स्पेशल- कहीं नाव जैसी आंखें, कहीं मूंछों वाले कृष्ण: पुरी में लकड़ी, ऊंटारी में 13 क्विंटल सोने से बने; 13 विग्रहों की रोचक कहानी
- पॉजिटिव स्टोरी- सास बहू ने बनाई 1.5 करोड़ की कंपनी: बेबी केयर प्रोडक्ट बेचती हैं; 10 दिन में 5 लाख की सेल, हर महीने 6 हजार ऑर्डर
- फिलहाल खत्म नहीं होंगे गहलोत सरकार में बने जिले: फैसले से पहले जनगणना विभाग ने प्रशासनिक सीमाएं सील की, सरकार ने केंद्र से छूट मांगी
- MP में नगरपालिका अध्यक्षों के खिलाफ भाजपा में बगावत: 7 शहरों में पार्षदों ने मोर्चा खोला तो कुर्सी बचाने के लिए सरकार लाई नया नियम
- जब एंबुलेंस से ‘लगान’ के सेट पर पहुंचे एके हंगल: 86 की उम्र में दिया था परफेक्ट शॉट, पद्म भूषण मिलने पर बोले- इसका क्या करूंगा
- बांग्लादेश में आंदोलन खत्म, मरने वालों की कहानियां बाकी: प्रदर्शनकारी बोले- हसीना ने जुल्म किया, स्कूली बच्चे, टॉपर मार दिए
- सेहतनामा– भगवान कृष्ण से सीखें सेहत के सबक: समय पर सोना, संतुलित भोजन, व्यायाम, डॉक्टर की न सही, भगवान की सुनिए
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link