[ad_1]
दिल्ली के मंदिरों में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम मनाया गया। सोमवार को श्रद्धालु कान्हा की भक्ति में सराबोर दिखे। मंदिरों में कान्हा की बाल्यकाल से लेकर राधा मिलन तक की लीलाओं को कलाकारों ने मंचन किया। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की उद्घोष से मंदिर परिसर गूंज उठे। कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, नई दिल्ली के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, झंडेवाला मंदिर, इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
पंचामृत से महाभिषेक
कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पंडित विवेकानंद नवानी ने बताया कि सोमवार रात 12 बजे श्रीकृष्ण का दूध, दही, घी, शहद और शकर के पंचामृत से महाभिषेक किया गया। सीपी के प्राचीन हनुमान मंदिर के पंडित जयकांत शास्त्री ने बताया कि आरती करने के बाद भोग लगाया। नई दिल्ली के बिरला मंदिर में श्री कृष्ण की वेषभूषा पहनकर आया बच्चा दिनभर आकर्षण का केंद्र बना रहा।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे
राजधानी के कई मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन कर आरती में हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान कृष्ण का नए वस्त्र और आभूषणों से श्रृंगार किया। मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन झांकियों के जरिए प्रस्तुत किया गया। कई बच्चों और छात्रों ने नृत्य नाटिका में हिस्सा लिया। कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की आरती के बाद भोग लगाया। इसके बाद श्रद्धालुओं को खीर, फल और पंजरी का प्रसाद वितरित किया।
30 फीट ऊंची मटकी फोड़ लड़कियों ने मारी बाजी
छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण और शिक्षा प्रचार समिति की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को आयोजित 21 वें मटकी फोड़ कार्यक्रम बालिकाओं ने बाजी मारी। बालिकाओं ने 30 फीट की ऊंचाई लटक रही मटकी को फोड़ कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 20 से 30 फीट ऊंचाई पर लटक रही मटकियों को फोड़ने के लिए गोविंदाओ की 21 टीमों में इनाम जीतने की होड़ लगी रही। हजारों लोग ‘हाथी घोड़ा पालकी –जय कन्हैया लाल’ के गगनभेदी जयकारे और करतल ध्वनि की गिरते -उठते गोविंदाओं और गोपियों की टीमों के जोश के गवाह बने।
(पीटीआई, एएनआई, यूनीवार्ता और हिन्दुस्तान टीम के इनपुट पर आधारित)
[ad_2]
Source link