[ad_1]
मटकी फोड़ते पूर्व मंत्री भवानी जोशी।
बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्व कन्हैयालाल शर्मा की स्मृति में भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयेजन हुआ। मैदान में करीब 13 मटकिया बंधी और शहर के 13 व्यायामशालाओ ने भाग लिया और एक-एक कर के मटकी फोड़ी।
.
इस मटकी फोड़ कार्यक्रम का मुख्य केंद्र पूर्व मंत्री भवानी जोशी रहे। पूर्व मंत्री भवानी जोशी ने अपनी मारुती व्यायाम शाला का पिरामिड बनाकर एक बार में ही मटकी फोड़ दी। इस आयोजन को देखने के लिए शहर के सेकड़ो लोग पहुचे और सभी ने इस आयोजन का लुफ्त उठाया।
जन्माष्टमी पर हर जगह मटकी फोड़ का आयोजन होता है। जिसमें कृष्ण के रूप में मटकी फोड़ने वालों के बीच होड़ मची रहती है। आम तौर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चे या युवा भाग लेते हैं, लेकिन बांसवाड़ा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता में नजारा कुछ और होता है, यहां मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कन्हैया का रोल 70 वर्षीय पूर्व चिकित्सा मंत्री भवानी जोशी निभाते हैं।
[ad_2]
Source link