[ad_1]
जालोर जिले में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से सभी सहायक अभियंता कार्यालयों में महीने के दूसरे एवं चौथे मंगलवार को जनसुनवाई शिविर लगेंगे। इसके क्रम में पहला जनसुनवाई शिविर दिनांक 27 अगस्त को होगा। अधीक्षण अभियंता पी.एस. राठौड़ ने बताया- ज
.
मंगलवार का अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस पर जनसुनवाई शिविर लगाये जायेंगे। इससे उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित समाधान किया जा सके। इन शिविरों में वृत के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। ताकि एक ही स्थान पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा सके ।
उन्होंने बताया कि उक्त जनसुनवाई शिविरों में विद्युत सप्लाई में व्यवधान, त्रुटिपूर्ण मीटर संबंधी समस्याओं, जले ट्रांसफार्मरों को बदलने में विलम्ब, मौके पर जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को यथास्थान रखने, ढीले तारों को व्यवस्थित करने, विद्युत संबंध जारी होने व विच्छेद होने में विलम्ब, मांग पत्र जमा होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन देने के कामों की सुनवाई होगी।
साथ ही लोड संबंधी समस्याओ, वीसीआर असेसमेंट कमेटी व अन्य समझौता समिति द्वारा जारी किये गये निर्णय को लागू करने, त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र जारी होने व देरी संबंधी समस्याओं, राजकीय विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाइन हटाने, कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं के लम्बित बिलों में छूट (एमनेस्टी योजना), इत्यादि प्राप्त होने वाली समस्याओं के निस्तारण कर कार्यवाही की जायेगी।
[ad_2]
Source link