[ad_1]
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भाजपा में आमंत्रित करते हुए राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भाजपा ज्वाइन करने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि हेमंत जी भी भाज
.
मेरी पांच महीने से हो रही है चंपाई से बातचीत
भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पहुंचे हिमंत बिस्वा सरमा ने आज चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर कहा, मैं तो चाहता हूं कि हेमंत सोरेन भाजपा में आ जाएं। ये मैं चाहता हूं लेकिन वो इतने बड़े नेता है कि उनके विषय में इस तरह की टिप्पणी करना मुझे अच्छा नहीं लगता है। अगर वो दिल्ली गए हैं तो उनसे बातचीत कोशिश होगी। वैसे तो मेरी चंपाई से बातचीत होती है लेकिन मैंने कभी उनसे राजनीतिक बातचीत नहीं की आजतक मेरी उनसे पांच – छह महीनों से बातचीत हो रही है। मुझे समय लगता है कि अब समय आ गया है।
मुद्दों में साथ आएं हेमंत हमें उनके नेतृत्व स्वीकार है
हेमंत सोरेन के पार्टी तोड़ने के आरोप पर हिमंत ने कहा, मैं तो चाहता हूं कि हेमंत सोरेन भी भाजपा में आ जाएं । भाजपा का अर्थ है कि राष्ट्रभक्ति है। हम मिलकर काम करते हैं। झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए हेमंत जी से बात करने की तैयारी है। पार्टी तोड़ने की क्या बात है, हम मिलकर काम करते हैं। हमें झारखंड को बसाना है हमें भाजपा को नहीं बसाना है। हमारा कोई मतलब नहीं है। हमारे लिए देश पहले है।
31 अगस्त से पहले पूरा करें वादा भाजपा नहीं लड़ेगी चुनाव
हिमंत ने कहा, आज झारखंड के सामने सबसे बड़ी समस्या है घुसपैठियों की समस्या है। अगर वो भाजपा के मुद्दे के साथ हैं तो हम भी उनके साथ है। अगर मुद्दे पर हेमंत सोरेन जी नेतृत्व देते हैं तो दिक्कत क्या है। हमारी पार्टी के किसी को भी नेता नहीं बनना है। आपने जो वादा किया था उसे निभाईए अगर हेमंत सोरेन जी 31 अगस्त के पहले पांच लाख नौकरी का वादा पूरा कर दें तो हो सकता है हम चुनाव भी ना लड़ें। युवा हमारे लिए पहले हैं ना हम बाद में है। कल अगर हेमंत सोरेन जी झारखंड को घुसपैठियों को दूर करने का फैसला लेते हैं तो हम मिलकर बैठकर बात कर लेंगे।
[ad_2]
Source link