[ad_1]
गोहाना रेलवे स्टेशन पर मिले बुजुर्ग के साथ पुलिस
सोनीपत के गोहाना रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला। जिसकी पहचान नहीं हो पाई। जब बुजुर्ग ने अपना पता रोहतक का बताया तो पुलिस उसे लेकर रोहतक पहुंची, लेकिन यहां पर पुलिस उसका घर तलाशती रही, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
.
गोहाना जीआरपी पुलिस से बलवान सिंह ने बताया कि गोहाना बस रेलवे स्टेशन पर एक करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति मिला था। जिसकी अभी तक स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि जब जिससे पूछा गया तो उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। वहीं खुद का नाम मारचंद बताया। साथ ही कहा कि वह पानीपत के किशनपुरा का रहने वाला है।
गोहाना रेलवे स्टेशन पर मिला बुजुर्ग
जब पुलिस टीम बताए गए पते पर पहुंची, तो वह गलत मिला। इसके बाद बुजुर्ग को रोहतक के सेक्टर 4 स्थित अनाथ आश्रम में छोड़ दिया। वहीं पुलिस बुजुर्ग की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार बुजुर्ग मानसिक रूप से भी हालत ठीक नहीं लग रही है।
[ad_2]
Source link