[ad_1]
झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। चंपाई सोमवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अगले दो-तीन दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसी बीच आज असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह पिछले छह महीनों से चंपाई सोरेन के संपर्क में हैं। हिमंता ने सोमवार को रांची में कहा कि वह चाहते हैं कि झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हों।
चाहता हूं वो भाजपा में आएं
दरअसल, बताया जा रहा है कि दिल्ली में चंपाई सोरेन भाजपा के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में रांची में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हों और हमें मजबूत करें। हालांकि, वह इतने वरिष्ठ हैं कि मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।’
6 महीने से संपर्क में हूं
सीएम हिमंता ने आगे कहा, ‘हालांकि, अगर वह (चंपाई सोरेन) दिल्ली में हैं, तो हम बात करने की कोशिश करेंगे। मैं पिछले छह महीनों से उनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बात कर रहा हूं। हालांकि हमने कभी भी राजनीति पर चर्चा नहीं की। ऐसा लगता है कि अब समय आ गया है कि हम राजनीति पर बात कर सकें।’
एक हफ्ते में दूसरा दौरा
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चंपाई सोरेन कोलकाता से होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने अपने दौरे को निजी बताया था। उस दौरान उन्होंने एक्स पर एक भावुक पोस्ट भी किया था। झामुमो और हेमंत सोरेन को लेकर उनकी नाराजगी साफ-साफ दिख रही थी। कई दिनों से सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि चंपाई भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सोमवार को उनके एक बार और दिल्ली जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान से संपर्क की अटकलें
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंपाई सोरेन मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में हैं। हालांकि इसे लेकर उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। इस बीच सोमवार को असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह चंपाई से पिछले छह महीनों से संपर्क में हैं। उनके इस बयान ने अटकलों के बाजार को और गर्म कर दिया है।
[ad_2]
Source link