[ad_1]
दिल्ली पर इस बार बादलों की खासी मेहरबानी देखी जा सकती है। अगस्त में अब तक 21 दिन कम या ज्यादा बारिश हुई है। बारिश के दिनों के मामले में यह पिछले 12 वर्ष का रिकॉर्ड है। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2012 में पूरे अगस्त में कुल 22 दिन ऐसे रहे थे जब कम या ज्यादा बारिश हुई थी, जबकि इस बार 21 दिन पानी बरसा है। इस माह में अभी छह दिन बाकी हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि बाकी बचे दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार को बादलों की आवाजाही बनी रही। हवा की तेज गति ने उमस भरी गर्मी से खासी राहत दी। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही हवा भी स्वच्छ बनी रहेगी।
दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सुबह से हल्के बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप भी निकलती रही, जिससे अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 95 से 63 फीसदी तक रहा। दिन के समय दिल्ली में 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलीं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 77 अंक पर रहा। इसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिन भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसके आसपास रहने की संभावना है। बता दें कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
[ad_2]
Source link