[ad_1]
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद समेत दक्षिण राजस्थान के कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई। इन एरिया में हुई तेज बारिश से त्रिवेणी नदी का गेज बढ़ गया। इससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो
.
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात भीलवाड़ा के करेडा में 95 एमएम दर्ज हुई। भीलवाड़ा के ही आसींद में 75, सहाड़ा में 79, कोटड़ी में 57, राजसमंद के रेलमगरा में 51, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 51, डूंगरपुर के गणेशपुर में 62, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 82, राश्मी में 77, भोपालसागर और कपासन में 65, पाली के जैतारण में 66 और झालावाड़ के खानपुर में 57 एमएम समेत कई जगह तेज बारिश हुई।
क्यों हाे रही है दक्षिण राजस्थान में तेज बारिश
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- बंगाल की खाड़ी में जो लो-प्रेशर सिस्टम बना था, वह आगे बढ़कर मध्य प्रदेश (एमपी) तक आ गया। एमपी के ऊपर ये सिस्टम आज और स्ट्रॉन्ग होकर डिप्रेशन के रूप में बदल गया है। दक्षिण राजस्थान के नजदीक आ गया है। ये अगले एक-दो दिन में और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डीप डिप्रेशन में बदल सकता है। इस सिस्टम के प्रभाव से दक्षिण राजस्थान में 27 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही 26 और 27 अगस्त को इन एरिया में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की तेज स्पीड से हवा चल सकती है।
बीसलपुर बांध में तेज हुई पानी की आवक
भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, ब्यावर, राजसमंद समेत आसपास के एरिया में तेज बारिश से त्रिवेणी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी वर्तमान में 4.30 मीटर के गेज पर बह रही है, जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई। रविवार देर शाम तक बांध का गेज बढ़कर 313.56 आरएल मीटर तक पहुंच गया। बांध वर्तमान में 64 फीसदी ज्यादा भर चुका है। बांध का फुल गेज 315.50 मीटर है।
अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में इस सीजन में अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 25 अगस्त तक 515.4MM बरसात अब तक हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस दौरान 350.1MM होती है।
[ad_2]
Source link