[ad_1]
नई दिल्ली. साल 1985 में फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ आई थी. इस फिल्म से बॉलीवुड में दो नए-नवेले एक्टर्स ने कदम रखा था. इस फिल्म को ‘द ग्रेट शोमैन’ राज कपूर ने अपने बेटे राजीव कपूर को लॉन्च करने के लिए डायरेक्ट किया था. ये फिल्म उस दौर में अपने समय से काफी आगे थी. फिल्म को काफी बोल्ड होने की वजह से दर्शकों के एक तबके का विरोध भी झेलना पड़ा था. इस फिल्म से एक्ट्रेस मंदाकिनी ने भी डेब्यू किया था.
मंदाकिनी अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय की वजह से रातों-रात स्टार बन गई थीं, लेकिन हीरो राजीव कपूर को वो पहचान नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. फिल्म की सफलता का सारा श्रेय मंदाकिनी ले गई थीं. राजीव कपूर को दर्शकों के बीच खास पहचान नहीं मिली. राजीव कपूर ने साल 1983 में फिल्म में ‘एक जान हैं हम’ से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन जब वह फ्लॉप रहे तो राज कपूर ने उन्हें दोबारा लॉन्च करने का फैसला किया.
टूट गए थे राजीव कपूर
शोमैन राज कपूर ने अपने बेटे को रीलॉन्च करने के लिए ‘राम तेरी गंगा मैली’ बनाई. जब फिल्म बड़े पर्दे पर आई, तो हर कोई मंदाकिनी की खूबसूरती का कायल हो गया. रातों-रात वह स्टार बन गईं और हर तरफ सिर्फ मंदाकिनी के बोल्ड सीन की चर्चा हुई. फिल्म की सक्सेस के बाद मंदाकिनी को कई ऑफर मिलने लगे, मगर राजीव कपूर का मनोबल टूट गया.
पिता से हो गया था मनमुटाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘राम तेरी गंगा मैली’ की सफलता पिता और बेटे के बीच तकरार का कारण भी बनी. राजीव का मानना था कि उन्हें इस फिल्म में वो जगह नहीं दी गई, जिसके वे हकदार थे. उन्होंने पिता से दूसरी फिल्म बनाने का अनुरोध भी किया, लेकिन जब राज कपूर ने ऐसा नहीं किया तो दोनों के बीच दरार आ गई. पिता-बेटे के बीच ये मनमुटाव इतना बढ़ा कि राजीव कपूर अपने पिता के अंतिम संस्कार तक में नहीं पहुंचे.
13 फिल्मों में किया काम
फिल्मों की दुनिया में कुछ खास सफल न रहे राजीव कपूर ने अपने करियर में कुल 13 फिल्मों में काम किया. वे ‘आसमान’, ‘जबरदस्त’, ‘मेरा साथी’, ‘लावा’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘लवर बॉय’, ‘प्रीति’, ‘जलजला’, ‘शुक्रिया’, ‘हम तो चले परदेस’, ‘नाग नागिन’ और ‘जिम्मेदार’ में दिखाई दिए. इनमें से सिर्फ ‘राम तेरी गंगा मैली’ को ही सफलता मिल पाई.
प्रोडक्शन में भी रहे फ्लॉप
उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन और निर्देशन में भी हाथ आजमाया, लेकिन वे वहां भी कोई बड़ा करिश्मा नहीं दिखा पाए. ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर की आरती सभरवाल से शादी हुई. लेकिन, कुछ समय में उनका तलाक हो गया. एक्टर ने 58 वर्ष की उम्र में 9 फरवरी 2021 को मुंबई में दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि उन्हें घर पर दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद परिवार वाले उन्हें चेंबूर के इनलक्स अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. (आईएनएस के इनपुट के साथ)
Tags: Entertainment news., Rajiv Kapoor, Rishi kapoor
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 13:38 IST
[ad_2]
Source link