[ad_1]
पाली के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में बरसाती पानी में नहाती महिलाएं।
पाली शहर सहित जिलेभर में रविवार सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात शुरू हुई। बरसात का यह दौर शाम तक चलता रहा। जैतारण, रायपुर, सोजत, मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से कई नदी-नालों में पानी की आवक दिखाई दी।
.
जिले के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज भी बढ़कर 8.83 मीटर, सरदारसमसंद बांध का गेज 6.53 मीटर और हेमावास बांध का गेज 6.79 मीटर तक पहुंच गया।
पाली के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में नदी में आए बरसाती पानी को चूनरी ओढ़ाती महिलाएं।
अच्छी बरसात से फुलाद बांध, सिरियारी, बाणियावास, गजनई, खारड़ा और शैली की नाल बांध ओवर-फ्लो हो गए। मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र की सुकड़ी नदी अपने पूरे वगे से साथ बहती नजर आई। कई ग्रामीण उसे देखने पहुंचे और बहते पानी में नारियल और चुनरी बहाई। यहां किसी तरह का हादसा न हो जाए, इसलिए पुलिस के जवान तैनात किए गए। गोरमघाट और भील बेरी का झरना भी वेग से बहे।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड के बाहर भरा बरसाती पानी।
पाली तहसील क्षेत्र में रविवार शाम पांच बजे तक 26 MM बरसात दर्ज की गई। जैतारण में 66 MM, रायपुर में 38 MM, सोजत में 34 MM, मारवाड़ जंक्शन में 26 MM, बाली में 22 MM, रोहट में 21 MM, रानी में 16 MM, देसूरी में 05 MM, सुमेरपुर में 03 MM बरसात दर्ज की गई।
[ad_2]
Source link