[ad_1]
Indian Man Died on Saudi Arabia: सऊदी अरब से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के रुब अल खली रेगिस्तान में फंसे 27 साल के भारतीय युवक की थकावट और डिहाइड्रेशन के चलते मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद शहजाद के तौर पर की गई है, जो तेलांगना के करीमनगर का रहने वाला था. मोहम्मद शहजाद पिछले 3 सालों से सऊदी अरब स्थिति एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता था.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक मोहम्मद शहजाद के साथ एक सूडानी नागरिक था. उसकी भी मौत हो गई है. दरअसल, उन दोनों के शव घटना के 4 दिन बाद गुरुवार 22 अगस्त को बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि दोनों के शव उनकी गाड़ी के बगल में टीलों के नीचे लावारिस हालत में पड़े मिले थे.
जानिए कैसे हुआ ये हादसा?
ये घटना तब घटी जब गाड़ी का जीपीएस सिस्टम के फेल होने के बाद मोहम्मद शहजाद सूडान के एक नागरिक के साथ रास्ता भटक गया. इस दौरान शहजाद का मोबाइल भी बंद हो गया. वे अब किसी को भी फोन नहीं कर पा रहे थे. उनकी गाड़ी का ईंधन खत्म हो गया था.
ऐसे में वे दोनों रेगिस्तान की चिलचिलाती गर्मी के बीच बिना खाना और पानी के फंस गए. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने रेगिस्तान की तपती गर्मी में जिंदा रहने के लिए काफी संघर्ष किया, मगर भूख और डिहाइड्रेशन ने उनकी जान ले ली. जिसके बाद शहजाद और उसके साथी के शव 4 दिन बाद गुरुवार (22 अगस्त) को रेत के टीलों में उनकी गाड़ी के पास पड़े मिले.
जानिए क्यों मशहूर है रुब-अल खाली रेगिस्तान?
रुब-अल खाली रेगिस्तान सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्र में 650 किमी. तक फैला हुआ है. यह अपनी कठोर परिस्थितियों के लिए काफी जाना जाता है. यह अरब के रेगिस्तान का सबसे बड़ा हिस्सा है, जो सऊदी के कुल क्षेत्रफल का एक-चौथाई है. रुब-अल खाली 650 किलोमीटर तक फैला है. यह सऊदी अरब के दक्षिणी हिस्से और पड़ोसी देशों जैसे ओमान, यूएई और यमन तक फैला हुआ है. चूंकि, इस रेगिस्तान में रेत के नीचे पेट्रोलियम का विशाल भंडार है. वहीं, इस नेशनल हाईवे पर यात्रा करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है.
ये भी पढ़ें: इजरायल की स्ट्राइक पर भड़का हिज्बुल्लाह, पलटवार में दाग दिए 320 रॉकेट्स! VIDEO में देखें, कैसे हुई बौछार
[ad_2]
Source link