[ad_1]
भिंड के मिहोना तहसील में एक पटवारी को एक कास्त कार ने धमकाते हुए सरेराह गाली गलौज करते हुए हाथापाई भी की। कास्तकार खेती की जमीन का गलत सीमांंकन किए जाने का आरोप लगाते हुए गुस्साया हुआ था। यह मामला शनिवार दोपहर का है। पटवारी द्वारा शिकायत करने पर मिहो
.
मिहोना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदुर्खी हल्का में पदस्थ पटवारी संजीव कुमार पावन पुत्र भगवान सिंह ने शिकायत की है कि असनेट गांव में एक जमीन के बाटांकन के लिए आवेदन पर राजस्व टीम के साथ सीमांकन कि्या था। इसी के कागज हल्का पटवारी के साथ तहसील कार्यालय मिहोना में तैयार किए जा रहा थे। तभी सीमांंकन की कार्रवाई गलत ठहराते हुए खेत मालिक मंगलसिंह राजावत पुत्र भागीरथ सिंह कार्यालय में आया और गाली गलौच करने लगा। उसे ऐसा करने से रोकने पर वह हाथापाई करने लगा।
पीड़ित पटवारी ने घटनाक्रम की सूचना सीनियर अफसरों को दी, साथ ही मिहोना थाना पुलिस में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी मंगलसिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link