[ad_1]
हिसार के अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र में आस्था अस्पताल के संचालक सहित तीन डॉक्टर पर स्टार हेल्थ एंड इंश्योरेंस कंपनी ने धोखाधड़ी करके 71 हजार 481 रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
.
कंपनी ने इसकी शिकायत अर्बन स्टेट थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आस्था अस्पताल के मालिक डा. विवेक मेहता, डा. आकाश वर्मा और डा. अर्चित मिड्ढा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
स्टार हेल्थ एंड इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी ने बताया कि बीमाधारक मनु महाजन ने दाहिनी कमर में दर्द, पेट दर्द, पेशाब में जलन, बुखार और पेट में भारीपन की शिकायत के इलाज के लिए इस वर्ष 5 जुलाई को अस्पताल का दौरा किया था।
मनु ने डा. विवेक मेहता से लिया था परामर्श
मनु ने कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डा. विवेक मेहता से परामर्श लिया था, जो अस्पताल के मालिक भी हैं। डा. विवेक मेहता से परामर्श के बाद, उन्हें भर्ती होने की सलाह दी गई। मनु महाजन ने पहचान के तौर पर अपने बीमा दस्तावेजों की प्रतियां और साथ ही आधार कार्ड भी पेश की थी। यह पता चला कि मनु महाजन ने अस्पताल में प्रवेश के लिए सहमति दी थी।
फर्जी दस्तावेज लगाकर निकाले रुपए
इस दौरान डॉक्टर विवेक मेहता ने मनु से कहा कि उसे अस्पताल में सर्जरी करवानी होगी। इस पर मरीज मनु ने सर्जरी करवाने से मना कर दिया और अस्पताल को छोड़ दिया। इस बारे में डॉक्टर विवेक मेहता के साथ-साथ कर्मचारियों को भी सूचित किया गया की इस अस्पताल में सर्जरी करने के लिए कोई इच्छा नहीं है। आप है कि अस्पताल प्रशासन ने बीमा कंपनी से करी 71 हजार रुपए फर्जी दस्तावेज भेज कर ले लिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
[ad_2]
Source link