[ad_1]
रतिया, फतेहबाद के रहने वाले हैं दस आरोपी पुलिस ने मंगल का शव और कार बरामद की
जम्मू, एजेंसी। एक कैब चालक की हत्या के आरोप में अंतरराज्यीय अपराधियों के 11 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू निवासी मंगल सिंह का शव शुक्रवार को बाजालता जंगल से बरामद किया गया था। वह पांच दिन पहले रियासी जिले के कटरा से यात्रियों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए लौट रहा था। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने हरियाणा के रतिया फतेहबाद इलाके से अंतरराज्यीय अपराधियों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर कैब चालक के अपहरण और हत्या के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। उन्होंने कहा कि मंगल सिंह के भाई ने 19 अगस्त को कटरा से घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह संदेह होने पर कि कैब चालक को उसके वाहन के साथ अगवा कर लिया गया है, संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को आगे बढ़ाया गया।
10 आरोपी हरियाणा के :
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की और उसका विश्लेषण किया। साथ ही कॉल डाटा रिकॉर्ड और कटरा में होटल रिकॉर्ड भी एकत्र किए। कार्रवाई योग्य सुराग मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम हरियाणा के सिरसा गई। सिरसा में स्थानीय पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट की सहायता से कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसके बाद 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 10 आरोपी हरियाणा और एक पंजाब का निवासी है। अधिकारी ने बताया कि कैब चालक का चोरी किया गया वाहन भी बरामद कर लिया गया है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी :
उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, सुखविंदर सिंह उर्फ प्रीत, गुरसावक सिंह, गुरदीप सिंह उर्फ बाना, लकी सिंह, साहिल उर्फ तारा सिंह, अर्जुन उर्फ कटिया, लकी सिंह, गोपाल कुमार उर्फ गोपी और गुरजीत सिंह के रूप में की है। ये सभी हरियाणा के फतेहाबाद जिले की नागल तहसील रतिया के निवासी हैं। कुलदीप सिंह उर्फ काला पंजाब के खुसला सरदुलगढ़ का रहने वाला है। गिरोह ने कटरा में कैब चालक का अपहरण करने की साजिश रची और आपराधिक इरादे से उसे बजालता के पास बेरहमी से मार डाला। इसके बाद उन्होंने मंगल के शव को ठिकाने लगा दिया। शव को बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
[ad_2]
Source link