[ad_1]
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में पिछले हफ्ते से लापता एक इंटीरियर डिजाइनर की हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गला घोंटकर जान लेने के बाद मृतक के शरीर को तीन टुकड़ों में बांटकर नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने मृतक के शरीर का एक हिस्सा बरामद कर लिया है, जबकि अन्य दो टुकड़ों की तलाश जारी है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लड़की के चक्कर में उन्होंने युवक की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार 16 अगस्त को राजनगर एक्सटेंशन इलाके से लापता हो गए थे और इस संबंध में उनके बहनोई अमन स्वामी ने अगले दिन FIR दर्ज कराई थी। स्वामी ने कहा कि पंवार किसी काम से पास के मोरटा गांव के बाजार गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे और उनका मोबाइल फोन भी काम नहीं कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों पवन, वंश और अंजलि को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बुलंदशहर जिले से बहने वाली गंग नहर के रामगढ़ जलप्रपात से तरुण के कुछ अंग बरामद किए हैं तथा शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश की जा रही है। सिंह के अनुसार हत्या में प्रयुक्त एक कुदाल और एक दरांती, खून से सने दो गद्दे और आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई एक कार तथा मृतक पंवार की एक अन्य कार भी बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि पूछताछ के दौरान पवन और वंश ने बताया कि पंवार इंटीरियर डिजाइनर था और अंजलि के साथ उसके करीबी संबंध थे, जो कि तलाकशुदा है। पुलिस के मुताबिक पवन और वंश ने कबूल किया कि उन्हें भी अंजलि पसंद थी, इसलिए उन्होंने पंवार को खत्म करने की योजना बनाई और उसे मोरटा गांव स्थित अपने कमरे पर बुलाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पंवार की कार नेहरू नगर स्थित एक निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की और उसके शव को अपने वाहन में रखकर नहर पर पहुंचे, जहां हत्यारों ने उसके शव को तीन टुकड़ों में काटकर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि इस हत्या और इस अपराध में सहयोग करने में कुल नौ लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि छह अन्य की तलाश जारी है।
[ad_2]
Source link